इन 5 कारणों से बिल्कुल मिस न करें Shahid-Kriti की अनोखी लव स्टोरी, फैमिली के साथ वेलेंटाइन वीक बन जाएगा धांसू

5 Reason to Watch Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya: अमित जोशी- आराधना शाह निर्देशित इस प्रेम कहानी को फैंस का गजब का रिस्पान्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज से ही हर जगह फिल्म के चर्चे तेज हो रहे हैं।फिल्म इसी हफ्ते 9 फरवरी , 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं किन कारणों से आपको देखनी चाहिए शाहिद-कृति की ये फिल्म

5 Reason to Watch Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya

5 Reason to Watch Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) और कृति सेनन( Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वेलेंटाइन डे के मौके पर फैंस को एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म का तोहफा मिलने वाला है । अमित जोशी- आराधना शाह निर्देशित इस प्रेम कहानी को फैंस का गजब का रिस्पान्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज से ही हर जगह फिल्म के चर्चे तेज हो रहे हैं। फिल्म के गानों को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पान्स मिल रहा है। फिल्म इसी हफ्ते 9 फरवरी , 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं किन कारणों से आपको देखनी चाहिए शाहिद-कृति की ये फिल्म

1. लंबे समय बाद आ रही रॉम -कॉम फिल्म

शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सिनेमाघरों में लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आ रही है। फैंस एक्शन देखकर बोर हो चुके हैं यह एक बड़ा कारण है कि अब दर्शक कुछ हटकर देखना चाहते हैं। यह कॉमेडी फिल्म उनके मूड को रिफ्रेश कर सकती है।

End Of Feed