इन 5 कारणों से बिल्कुल मिस न करें Shahid-Kriti की अनोखी लव स्टोरी, फैमिली के साथ वेलेंटाइन वीक बन जाएगा धांसू
5 Reason to Watch Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya: अमित जोशी- आराधना शाह निर्देशित इस प्रेम कहानी को फैंस का गजब का रिस्पान्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज से ही हर जगह फिल्म के चर्चे तेज हो रहे हैं।फिल्म इसी हफ्ते 9 फरवरी , 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं किन कारणों से आपको देखनी चाहिए शाहिद-कृति की ये फिल्म
5 Reason to Watch Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya
5 Reason to Watch Teri Baaton me Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) और कृति सेनन( Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वेलेंटाइन डे के मौके पर फैंस को एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म का तोहफा मिलने वाला है । अमित जोशी- आराधना शाह निर्देशित इस प्रेम कहानी को फैंस का गजब का रिस्पान्स मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज से ही हर जगह फिल्म के चर्चे तेज हो रहे हैं। फिल्म के गानों को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पान्स मिल रहा है। फिल्म इसी हफ्ते 9 फरवरी , 2024 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं किन कारणों से आपको देखनी चाहिए शाहिद-कृति की ये फिल्म
1. लंबे समय बाद आ रही रॉम -कॉम फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सिनेमाघरों में लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आ रही है। फैंस एक्शन देखकर बोर हो चुके हैं यह एक बड़ा कारण है कि अब दर्शक कुछ हटकर देखना चाहते हैं। यह कॉमेडी फिल्म उनके मूड को रिफ्रेश कर सकती है।
2. फैमिली मूवी
फैंस को "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" का ट्रेलर काफी पसंद आया है। फिल्म के सीन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक फैमिली ड्रामा मूवी है जिसे लोग परिवार के साथ देखने जा सकते हैं।
3. कहानी है हटकर
आमतौर पर सभी रोमांटिक फिल्मों की कहानी एक जैसे ही देखने को मिलती है लेकिन शाहिद-कृति की यह फिल्म एक इम्पॉसिबल लव स्टोरी है। कहानी में कृति रोबोट बनी है जिससे शाहिद प्यार कर बैठते हैं। फिल्म की कहानी थोड़ी हटकर है फैंस को जरूर देखनी चाहिए।
4. गाने है धमाकेदार
तेरी बातों में ऐसा उकझा जिया फिल्म के गाने जनता को पसंद आ रहे हैं। लाल-पीली अंखियां , तेरी बातों में , तुम से जैसे गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। धमाकेदार कहानी के साथ मूवी का म्यूजिक आपको पसंद आ सकता है।
5. धमाकेदार स्टारकास्ट
फिल्म में कृति सेनन -शाहिद कपूर के साथ डिम्पल कपाड़िया( Dimple Kapadia) और धर्मेन्द्र देओल ( Dharmendra Deol) अहम भूमिका में हैं। धमाकेदार स्टारकास्ट को एक साथ देखना काफी मनोरंजक हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited