69 Filmfare Awards 2024 Kareena Kapoor Dance : बेबो के ठुमकों ने स्टेज पर लगाई आग, डांस देख खुद को रोक नहीं पाए स्टार्स
69 Filmfare Awards 2024 Kareena Kapoor Dance : बेबो ने अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी उनका ये लुक देखकर सभी दिल हार बैठे, करीना कपूर खान( Kareena Kapoor khan) ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए जिसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहोगे। यहाँ देखें बेबो का डांस
69 Filmfare Awards 2024 Kareena Kapoor Dance
69 Filmfare Awards 2024 Kareena Kapoor Dance : 69 फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 की शानदार रात की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। शो में बॉलीवुड हस्तियों ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाना शुरू कर दिया है। वहीं एक के बाद एक स्टार्स अपनी परफॉरमेंस से रात को और ज्यादा यादगार बना रहा है। कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) ने डांस की शुरुआत करते हुए सभी की धड़कने बढ़ा दी थी। लेकिन , अब बेबो ने अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी उनका ये लुक देखकर सभी दिल हार बैठे, करीना कपूर खान( Kareena Kapoor khan) ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए जिसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहोगे। यहाँ देखें बेबो का डांस
करीना कपूर खान( Kareena Kapoor Khan) ने फेमस गुजराती सॉन्ग शुभारंभ पर बेहतरीन परफॉरमेंस दी , लहंगा पहनकर करीना कपूर खान ने गजब का डांस किया। उनके मूव्स देखकर सभी स्टार्स जमकर थिरकने लगे। स्टेज पर बेबो का ये डांस जबरदस्त नजर आ रहा है। वहीं अदाकारा ने एक के बाद एक गुजराती गानों पर अपनी परफॉरमेंस देते हुए सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने फूल गुजराती लुक केरी किया है उन्होंने मल्टी कलर लहंगा पहना हुआ है । आप भी देखें करीना का ये जबरदस्त-धमाकेदार डांस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 4 में आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, चूर-चूर हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited