69 Filmfare Awards 2024 : Kartik Aryan ने 'गुज्जु पटाखा' बनकर स्टेज पर लगाई आग, सभी को नाचने पर किया मजबूर

69 Filmfare Awards 2024 Kartik Aryan Dance : बॉलीवुड के डैशिंग हीरो कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) ने 69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024( 69 Filmfare Awards 2024) में अपने डांस से स्टेज पर आगाज लगा दी है। एक्टर ने अपने फेमस गाने "गुज्जु पटाखा" पर जोरदार डांस किया

69th filmfare awards 2024 kartik aryan dance

69th filmfare awards 2024 kartik aryan dance

69 Filmfare Awards 2024 Kartik Aryan Dance : 69 फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 का शानदार आगाज हो गया है। सितारों से भरी महफ़िल ने रेड कार्पेट पर एंट्री लेनी शुरू कर दी है। वहीं करण जौहर( Karan Johar) और आयुष्मान खुराना( Ayushman Khurana) ने स्टेज संभालते हुए शो का धमाकेदार आगाज कर दिया है। जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) के साथ-साथ सारा अली खान ( Sara Ali Khan) ने अपने ग्लैमर का जलवा दिखाते हुए कार्यक्रम में आ गई है। इसी के साथ कार्तिक आर्यन ने सबसे पहले डांस परफॉरमेंस देनी शुरू कर दी है।

बॉलीवुड के डैशिंग हीरो कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) ने 69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024( 69 Filmfare Awards 2024) में अपने डांस से स्टेज पर आगाज लगा दी है। एक्टर ने अपने फेमस गाने "गुज्जु पटाखा" पर जोरदार डांस किया। उनकी परफॉरमेंस से स्टेज पर आग लग गई । कार्तिक आर्यन ने एक मौके पर शाइनिंग ब्लू कोट पहना था , स्टार इस लुक में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं उन्होंने क्लीन शेव रखी है जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही है। उनके डांस का जोश देखकर पब्लिक भी खुशी से झूम रही है। यहाँ देखें कार्तिक आर्यन का पहला परफॉरमेंस

बता दे कि शानदार अवार्ड्स नाइट का अभी आगाज हुआ है, आज रात एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस होने वाली है जिसमें आपके पसंदीदा स्टार जमकर थिरकने वाले हैं। इसी के साथ आज बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड किस कि झोली में जाएगा जानने के लिए जरूर पढ़ें टाइम्स नाउ नवभारत की लाइव रिपोर्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited