69th Filmfare Awards: गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच हुआ विशेष समझौता, पढ़ें डिटेल्स
69 Filmfare Award MOU Signing: बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें इवेंट के लिए 19 जुलाई को गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच समझौता ज्ञापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें गुजरात सरकार फिल्मफेयर अवार्ड्स (2024) के 69 वें संस्करण के लिए एक विशेष समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर करेगी।
69 filmfare awards historic mou signing
69 Filmfare Award MOU Signing: बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में से एक फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें (69 Filmfare Award) इवेंट के लिए 19 जुलाई को गुजरात सरकार और फिल्मफेयर के बीच समझौता ज्ञापन समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गुजरात में आयोजित होगा जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल और टाइम्स ग्रुप के प्रबंधक श्री विनीत जैन शामिल होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ भी सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम फिल्मफेयर अवार्ड्स (2024) के 69 वें संस्करण के लिए एक विशेष समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवार्ड का यह 69वा इवेंट होगा जो अगले साल 2024 में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के अतिथि श्री मुलुभाई बेरा, पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री हैं। कार्यक्रम की मेजबानी हरीत शुक्ला, आईएएस, सचिव, पर्यटन, देवस्थानम प्रबंधन, नागरिक उड्डयन और तीर्थयात्रा और डॉ. सौरभ पारधी, आईएएस, पर्यटन आयुक्त और प्रबंधन निदेशक, गुजरात पर्यटन निगम द्वारा की जाएगी।
68वें फिल्मफेयर अवार्ड की चर्चा करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला था। एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को फिल्म बधाई दो के लिए बेस्ट एक्टर तो वहीं संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) को फिल्म वध के लिए बेस्ट लीडिंग रोल मेल के अवार्ड से नवाजा गया था। अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेकर अपने घर गई थीं तो वहीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pendenkar) को फिल्म बधाई दो के लिए और तब्बू ( Tabbu) को भूल भुलैया 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का अवार्ड मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited