69 Filmfare Awards 2024 Day 2 : दूसरे दिन की प्रोग्राम लिस्ट हो गई है तैयार, जानें कैसी होने वाली है आज की शानदार रात

69 filmfare awards 2024 day 2 schedule : दो दिन चलने वाले इस धमाकेदार शो की आज की रात और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के साथ आज फिल्मफेयर अवार्ड्स नाइट शुरू होगी । आइए आपको बताते हैं दूसरे दिन के इवेंट से जुड़ी हर जानकारी

69 Hyundai Filmfare Awards 2024 Day 2

69 Hyundai Filmfare Awards 2024 Day 2

69 Hyundai Filmfare Awards 2024 Day 2 : सिनेमा जगत की सबसे शानदार रात 69 फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024( 69 Filmfare Awards 2024) की धमाकेदार शुरुआत बीती रात शनिवार को हो चुकी है। कल गुजरात में जहां सितारों की महफ़िल ने कर्टेन रेजर के साथ अवार्ड्स नाइट का शुभारंभ किया वहीं टेक्निकल अवार्ड्स के साथ दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया गया। दो दिन चलने वाले इस धमाकेदार शो की आज की रात और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के साथ आज फिल्मफेयर अवार्ड्स नाइट शुरू होगी । आइए आपको बताते हैं दूसरे दिन के इवेंट से जुड़ी हर जानकारी

गुजरात पर्यटन के साथ सिनेमा जगत के सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट 69 हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आज दूसरा दिन है। बीती रात जहां कार्यक्रम का शुभआरंभ हुआ वहीं आज रात 28 जनवरी रविवार के दिन प्रोग्राम और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे से हो जाएगी जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक के सभी कलाकार रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाने आने वाले हैं। शो को फिल्म निर्माता करण जौहर( Karan Johar) और अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Ayushman Khurana) होस्ट करने वाले हैं। इसी के साथ स्टेज पर आग लगाने के लिए अभिनेता वरुण धवन( Varun Dhawan) , कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryan) , रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) तैयार हैं। अपने ग्लैमर का जलवा दिखाने के लिए सारा अली खान( Sara Ali Khan) , जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor) भी तैयार हैं।

69 Hyundai Filmfare Awards 2024 Nomination List :

बेस्ट फिल्म

12वीं फेल

एनिमल

जवान

ओह माइ गॉड 2

पठान

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट डायरेक्टर

अमित राय (OMG 2)

एटली (जवान)

करण जौहर (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)

सिद्धार्थ आनंद (पठान)

विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)

12वीं फेल (विधु विनोद चोपड़ा)

भीड़ (अनुभव सिन्हा)

फराज (हंसल मेहता)

जोरम (देवाशीष मखीजा)

सैम बहादुर (मेघना गुलजार)

थ्री ऑफ अस (अविनाश अरुण घावरे)

ज्विगाटो (नंदिता दास)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited