69 Filmfare Awards 2024 Details: सजने वाली है सितारों की सबसे बड़ी महफ़िल, जाने कब-कहाँ देख सकते हैं सिनेमा अवार्ड्स की ये शानदार नाइट

69 Filmfare Awards 2024 Details in Hindi: आज शाम शनिवार को अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज से पर्दा हटने वाला है। सितारों की महफ़िल सजनी शुरू हो गई है। इससे पहले हम आपको फिल्मफेयर से जुड़ी सारी जानकारी दे दें। आइए आपको बताते हैं कब कहाँ और कैसे देख सकते हैं

69 Hyundai Filmfare Awards 2024

69 Hyundai Filmfare Awards 2024: गुजरात पर्यटन के साथ 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024(

संबंधित खबरें

69 Hyundai Filmfare Awards 2024) कुछ ही पलों में शुरू होने जा रहा है। दो दिन चलने वाले इस शो के लिए फैंस से लेकर इंडस्ट्री के लोग काफी उत्साहित हैं । भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े समारोहों में से एक, पुरस्कार समारोह ने फिल्म प्रेमियों को इस भव्य रात के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक कर दिया है। आज शाम शनिवार को अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज से पर्दा हटने वाला है। सितारों की महफ़िल सजनी शुरू हो गई है। इससे पहले हम आपको फिल्मफेयर से जुड़ी सारी जानकारी दे दें। आइए आपको बताते हैं कब कहाँ और कैसे देख सकते हैं

संबंधित खबरें

गुजरात टूरिज्म के साथ 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 2 दिवसीय कार्यक्रम है। 27 जनवरी से शुरू होने वाला ये कार्यक्रम 28 जनवरी तक चलेगा। इस दो दिन के प्रोग्राम में जमकर मस्ती होने वाली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed