Filmfare Awards 2024: बॉलीवुड सितारों से जगमग हुई गुजरात की धरती, MD Vineet Jain बोले, "विश्वभर के सिनेमाप्रेमियों तक..."
69th Filmfare Awards 2024: गुजरात की धरती पर बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन फिल्मफेयर (Filmfare Awards 2024) का आयोजन बीते रविवार को किया गया। इस मौके पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जैसे सितारे गांधीनगर की धरती को जगमग करते दिखाई दिए। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के आयोजन पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन भी मौजूद थे। एमडी विनीत जैन ने इस खास मौके खुशी जाहिर करते हुए गुजरात सरकार का शुक्रिया अदा किया।
Managing Director of Times group Vineet Jain on Filmfare Awards 2024
69th
टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 को देश के साथ-साथ विदेश में भी लेकर जाएंगे।
देखिए टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन का इंटरव्यू:
भविष्य में खूब जगमगाएगा फिल्मफेयरएमडी विनीत जैन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के मौके पर जूम से बात करते हुए कहा, 'पहली बार जब हम मुंबई से बाहर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर गए थे तो वह असम था और अब हम गुजरात आए हैं। हमारा मकसद फिल्मफेयर को देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचाना है और शायद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जब कोरोना महामारी आई थी तो फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ था लेकिन हमने जबरदस्त वापसी कर ली है। इस साल एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है।
सलमान-शाहरुख को बताया मेगास्टार एमडी विनीत जैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'पुराने वक्त में हमने बेहतरीन एक्टर्स जैसे दिलीप कुमार, राज कपूर और अमिताभ बच्चन को देखा, जिसके बाद शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स आए। ये स्टार्स अब तक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अभी नई पीढ़ी में हमारे पास रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited