69th Filmfare Awards 2024: बेस्ट एक्टर के लिए इन 6 सितारों में लगी रेस, शाहरुख से लेकर रणबीर तक में है कांटे की टक्कर

69th Filmfare Awards 2024 Best Actor Nomination: 69वें फिल्मफेयर का आगाज कुछ ही पलों में होने वाला है। जहां पहले बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आई थी तो वहीं अब बेस्ट एक्टर बनने के लिए 6 सितारों में रेस लगी है, जिसमें शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक शामिल हैं।

69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड: बेस्ट एक्टर के लिए इन 6 सितारों में लगी रेस

69th Filmfare Awards 2024 Best Actor Nomination: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो यानी फिल्मफेयर (Filmfare 2024) का आगाज कुछ ही पलों में होने वाला है। फिल्मफेयर का 69वां सत्र इस बार गुजरात में आयोजित हो रहा है, जिसके लिए बड़े-बड़े सितारों ने गुजरात के लिए उड़ान भी भर ली है। बता दें कि पहले जहां बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट सामने आई थी तो वहीं अब बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (मेल) की लिस्ट सामने आई है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर रणबीर कपूर जैसे 6 सितारों में बेस्ट एक्टर (मेल) बनने के लिए रेस लगी है। हालांकि इनमें से विजेता कौन होगा, ये तो आज शाम को ही पता चलेगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं नॉमिनेशन लिस्ट पर-

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: 69th Filmfare Award: बेस्ट एक्ट्रेस के लिए इन हसीनाओं में छिड़ी जंग, आलिया से लेकर दीपिका तक हैं शामिल

संबंधित खबरें

1. रणबीर कपूर (एनिमल)

रणबीर कपूर की एनिमल बीते साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था, जिसने अपने पिता की खातिर सारी हदें पार कर दी थीं। फिल्म में रणबीर कपूर का रोल देख हर कोई हैरान रह गया था। उनकी एक्टिंग तारीफ के लायक रही थी। खास बात तो यह है कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed