69th Filmfare Awards 2024: बेस्ट एक्टर के लिए इन 6 सितारों में लगी रेस, शाहरुख से लेकर रणबीर तक में है कांटे की टक्कर
69th Filmfare Awards 2024 Best Actor Nomination: 69वें फिल्मफेयर का आगाज कुछ ही पलों में होने वाला है। जहां पहले बेस्ट एक्ट्रेस की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आई थी तो वहीं अब बेस्ट एक्टर बनने के लिए 6 सितारों में रेस लगी है, जिसमें शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक शामिल हैं।
69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड: बेस्ट एक्टर के लिए इन 6 सितारों में लगी रेस
69th Filmfare Awards 2024 Best Actor Nomination: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो यानी फिल्मफेयर (Filmfare 2024) का आगाज कुछ ही पलों में होने वाला है। फिल्मफेयर का 69वां सत्र इस बार गुजरात में आयोजित हो रहा है, जिसके लिए बड़े-बड़े सितारों ने गुजरात के लिए उड़ान भी भर ली है। बता दें कि पहले जहां बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट सामने आई थी तो वहीं अब बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (मेल) की लिस्ट सामने आई है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर रणबीर कपूर जैसे 6 सितारों में बेस्ट एक्टर (मेल) बनने के लिए रेस लगी है। हालांकि इनमें से विजेता कौन होगा, ये तो आज शाम को ही पता चलेगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं नॉमिनेशन लिस्ट पर-संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: 69th Filmfare Award: बेस्ट एक्ट्रेस के लिए इन हसीनाओं में छिड़ी जंग, आलिया से लेकर दीपिका तक हैं शामिलसंबंधित खबरें
1. रणबीर कपूर (एनिमल)
रणबीर कपूर की एनिमल बीते साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था, जिसने अपने पिता की खातिर सारी हदें पार कर दी थीं। फिल्म में रणबीर कपूर का रोल देख हर कोई हैरान रह गया था। उनकी एक्टिंग तारीफ के लायक रही थी। खास बात तो यह है कि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी।संबंधित खबरें
2. रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) संबंधित खबरें
रणवीर सिंह भी 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर मेल के लिए नॉमिनेट हुए हैं। रणवीर सिंह ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रॉकी की भूमिका अदा की थी, जो कि एक बड़े से खानदान का इकलौता बेटा था। मूवी में रॉकी का किरदार बेहद दिलचस्प था।संबंधित खबरें
3. शाहरुख खान (डंकी)
शाहरुख खान ने यूं तो बीते साल तीन हिट फिल्में दीं। लेकिन 69वें फिल्मफेयर में उन्हें 'डंकी' मूवी के लिए 'बेस्ट एक्टर मेल' की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। शाहरुख खान ने डंकी में हार्डी का रोल अदा किया था, जो अपने दोस्तों के लिए जान भी हाजिर करने के लिए तैयार था। फिल्म में देखने को मिला कि हार्डी अपने दोस्तों के साथ गैर-कानूनी तरीके से लंदन जाने की कोशिश करता है।संबंधित खबरें
4. शाहरुख खान (जवान)
शाहरुख खान को 'जवान' मूवी के लिए भी बेस्ट एक्टर मेल की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। मूवी में शाहरुख खान ने विक्रम और आजाद, दो रोल निभाए थे। दोनों ही रोल शाहरुख खान ने बखूबी अदा किये। उनकी फिल्म 'जवान' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बनी है।संबंधित खबरें
5. सनी देओल (गदर 2)
सनी देओल ने 'गदर 2' से बीते साल धूम मचा दी थी। मूवी में सनी देओल ने तारा सिंह की भूमिका अदा की थी, जो अपने बेटे के लिए पाकिस्तान तक चला जाता है। उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।संबंधित खबरें
6. विक्की कौशल (सैम बहादुर)संबंधित खबरें
विक्की कौशल को 'बेस्ट एक्टर मेल' की कैटेगरी में फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए नॉमिनेट किया गया है। मूवी में विक्की कौशल ने सैम बहादुर के रोल से सबका दिल जीत लिया था। उनकी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी वाहवाही बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited