69th Filmfare Awards 2024: सलमान खान के सामने छूट गए थे वरुण धवन के पसीने, एक्टर ने बताई पूरी सच्चाई

69th Filmfare Awards 2024: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के सामने अच्छे-अच्छे नर्वस हो जाते हैं। इस दौरान अब वरुण धवन ने भी अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन बता रहे हैं कि पहली बार जब वह सलमान के सामने परफॉर्म कर रहे थे तो उनके पसीने छूट गए थे।

Varun Dhawan was scared of Salman Khan

Varun Dhawan was scared of Salman Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

69th Filmfare Awards 2024: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के सामने अच्छे-अच्छे नर्वस हो जाते हैं। इस दौरान अब वरुण धवन ने भी अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन बता रहे हैं कि पहली बार जब वह सलमान के सामने परफॉर्म कर रहे थे तो उनके पसीने छूट गए थे। वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करण जौहर बीते दिन फिल्मफेयर के ईवेंट में नजर आए हैं। इस मौके पर वरुण धवन ने फिल्मफेयर से जुड़ी अपनी एक याद शेयर की है, जिसमें वह सलमान खान को लेकर भी बयान देते दिख रहे हैं। वरुण धवन ने बताया कि जब वह पहली बार फिल्मफेयर में सलमान खान के सामने परफॉर्म कर रहे थे तो वह काफी नर्वस हो गए थे।

एक्टर से सामने डांस करना उनके लिए काफी बड़ी बात थी। इस दौरान सलमान खान के प्रति इज्जत को लेकर भी वरुण धवन ने बात की है। आइए वरुण धवन के इस बयान पर एक नजर डालते हैं।

सलमान को देख डर गए थे वरुण धवन

अपने फिल्मफेयर एक्सपीरियंस को लेकर बात करते हुए एक्टर सलमान खान ने कहा, 'मुझे याद है, मैं अपनी परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर जा रहा था। लाइट बंद थीं, अचानक लाइट जलीं पर गाना बंद हो गया और मैंने अपने सामने सलमान खान को देखा। बस फिर मेरे पसीने छूट गए और मैं नर्वस हो गया।'

वरुण धवन ने आगे कहा, 'पूरी डांस परफॉर्मेंस में मुझे याद है भाई ने मुझसे आई कॉन्टैक्ट किया हुआ था। मेरे लिए वो डांस परफॉर्मेंस काफी मुश्किल थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited