69th Filmfare Awards 2024 Winners List: टेक्निकल कैटीगरी में 'जवान'और 'सैम बहादुर' ने बजाया डंका, देखें- विनर्स की पूरी लिस्ट

69th Filmfare Awards 2024 Winners List: 27 जनवरी को फिल्मफेयर टेक्निकल अवॉर्ड्स का आयोजन गुजरात में हुआ। आज 28 जनवरी को मेन इवेंट है। फैंस फिल्मफेयर के मेगा इवेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं किन फिल्मों ने टेक्निकल कैटेगरी में डंका बजाया। यहां पढ़ें विनर्स के बारे में।

filmfare awards 2024

Filmfare Awards 2024 (credit pic: instagram)

69th Filmfare Awards 2024 Winners List: 69वां फिल्मफेयर टेक्निकल अवॉर्ड फंक्शन कल यानी 27 जनवरी को गुजरात में आयोजित हुआ था। इस इवेंट में करण जौहर, नुसरत बरुचा, जाह्नवी कपूर, आयुष्मान खुराना समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। फिल्मफेयर टेक्निकल अवॉर्ड सेरेमनी को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया है। इवेंट में टेक्निकल टीम को सम्मानित किया गया। पहली बार फिल्मफेयर दो दिन तक हो रहा है। आज मेन इवेंट है। इस इवेंट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आइए पहले बिना देर किए टेक्निकल अवॉर्ड के विनर के बारे में जानते हैं।

Check 69th Filmfare Awards 2024 Winners Complete List

बेस्ट साउंड डिजाइनरसैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
बेस्ट वीएफएक्सजवान के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
बेस्ट एडिटिंग12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनसैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफरथ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे
बेस्ट कोरियोग्राफीव्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्शन जवान के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स

ये भी पढ़ें- 69th Filmfare Awards 2024 Nomination:आलिया-रणबीर से लेकर शाहरुख खान तक है नॉमिनेट, देखें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

गणेश आचार्य को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सॉन्ग झुमका के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला। सैम बहादूर को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर और रेड चिलीज को फिल्म जवान के लिए बेस्ट वीएफएक्स के लिए सम्मानित किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited