69th Hyundai Filmfare Awards 2024 Curtain Raiser: शानदार शो का होने वाला है शुभारंभ , कर्टेन रेज करने पहुचें Aparshakti -Karishma Tanna

69th Hyundai Filmfare Awards 2024 Curtain Raiser: अपारशक्ति खुराना ( Aparshakti Khurana) और करिश्मा तन्ना( Karishma Tanna) द्वारा आयोजित किया जाने वाला द कर्टेन रेजर कार्यक्रम, सब कुछ चकाचौंध और ग्लैमर से भरा होगा। जिसमें स्टार्स ने एंट्री लेनी शुरू कर दी है, अपारशक्ति खुराना ने कर्टेन रेजर के लिए एंट्री ले ली है वहीं करिश्मा तन्ना भी इवेंट पर आ चुकी है।

69th Hyundai Filmfare Awards 2024 Curtain Raiser

69th Hyundai Filmfare Awards 2024 Curtain Raiser

69th Hyundai Filmfare Awards 2024 Curtain Raiser: 69 हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड( 69thFilmfare Awards 2024) के आलीशान स्टेज से पर्दा उठने वाला है। आज शनिवार शाम कुछ ही देर में शो का शुभारम्भ किया जाएगा । इसके बाद सिनेमाजगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो फिल्मफेयर की शुरुआत हो जाएगी जो कल 28 जनवरी 2024 को शुरू होने वाला है।

फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार हमेशा एक उत्साह से कहीं अधिक रहा है, यह भारत की जीवंत भावना के साथ-साथ सिनेमा का एक भव्य उत्सव है। अब पहली बार यह जश्न दो दिनों तक चलेगा. सितारों से सजा यह समारोह आज महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर, गुजरात में शानदार ढंग से शुरू होने वाला है । अपारशक्ति खुराना ( Aparshakti Khurana) और करिश्मा तन्ना( Karishma Tanna) द्वारा आयोजित किया जाने वाला द कर्टेन रेजर कार्यक्रम, सब कुछ चकाचौंध और ग्लैमर से भरा होगा। जिसमें स्टार्स ने एंट्री लेनी शुरू कर दी है, अपारशक्ति खुराना ने कर्टेन रेजर के लिए एंट्री ले ली है वहीं करिश्मा तन्ना भी ईवेंट पर आ चुकी है।

इतना ही नहीं आज रात गायक पार्थिव गोहिल( Parthiv Gohil) का मनमोहक प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा, जिन्होंने देवदास, सांवरिया, जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। ग्लैमर का तड़का लगाने वाली होंगी जान्हवी कपूर, जो इस रात की शोस्टॉपर होंगी।

मुख्य कार्यक्रम के बारे में

28 जनवरी को होने वाले फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 की मेजबानी करण जौहर( Karan Johar) , आयुष्मान खुराना( Ayushman Khurana) और मनीष पॉल( Manish Paul) करेंगे। यह भव्य कार्यक्रम GIFT सिटी, गुजरात में होगा, जिसमें बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार - करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन - अपने प्रदर्शन से मंच पर आग लगा देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited