69th Filmfare Awards 2024: पहली बार दो दिन का होगा फिल्मफेयर अवॉर्ड, करण जौहर-आयु्ष्मान करेंगे होस्ट

69th Filmfare Awards 2024: सिनेमाजगत के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड के आयोजन का ऐलान हो गया। इस बार फिल्मफेयर दो दिनों तक चलेगा। इस अवॉर्ड सेरेमनी में जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन समेत कई कलाकार शामिल होंगे। फिल्म फेयर अवॉर्ड के प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा हुआ कि इस बार क्या- क्या खास होने वाला है।

69th Filmfare Awards 2023 (credit pic: instagram)

69th Filmfare Awards 2024: 69वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के आयोजन का ऐलान हो चुका है। आज फिल्म फेयर अवॉर्ड्स को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar), वरुण धवन (Varun Dhawan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) शामिल हुए। जाह्नवी और वरुण ने दीप प्रज्विलत करके इस इवेंट की शुरुआत की। इस बार फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 27 और 28 जनवरी को गुजारत में होगा। अवॉर्ड फंक्शन के जरिए गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। पहली बार फिल्म फेयर अवॉर्ड दो दिनों तक चलेगा। पहले दिन यानी 27 जनवरी को टेक्निकल अवॉर्ड्स मिलेंगे। इस दिन फैशन शो भी होगा और 28 को मेन अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इस अवॉर्ड फंक्शन को करण जौहर, मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- 69th Filmfare Awards 2024: दीप प्रज्विलत से पहले वरुण धवन ने उतारे अपने जूते, Janhvi Kapoor ने अपने ग्लैमर से लगाया चार चांद
संबंधित खबरें
अवॉर्ड सेरेमनी में रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन समेत कई सितारे शामिल होंगे। करीना कपूर अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस देंगी। फिल्मफेयर एडिटर श्री हरित शुक्ला ने कहा, हम बेहद खुश है कि फिल्मफेयर गुजरात टूरिज्म के साथ जुड़कर काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इंडिया में क्रिकेट और सिनेमा का क्रेज है। अब फिल्मफेयर गुजरात में आ रहा है। गुजरात नए डेस्टिनेशन का केंद्र बनता जा रहा है, आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत सरकार के आकंड़ों के अनुसार, गुजरात में सबसे ज्यादा फॉरेन टूरिस्ट आए थे। हम चाहते हैं कि गुजरात बॉलीवुड का हिस्सा बने। मैं आप सभी को गुजरात आने के लिए निमंत्रण देता हूं।
संबंधित खबरें
End Of Feed