69th National Awards: विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' सहित 'रॉकेट्री' का रहा जलवा, यहां देखें पूरी लिस्ट-

69th National Awards: भारतीय सिनेमा के 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान हो चुका है। इस बार की लिस्ट देखकर कहा जा सकता है कि एसएस राजामौली की RRR और विक्की कौशल की 'सरदार उधम' सिंह का काफी जलवा रहा। इसके अलावा 'रॉकेट्री' को भी बेस्ट हिंदी फीचर मूवी के लिए चुना गया है।

69वें राष्ट्रीय पुरस्कार का हुआ ऐलान

69th National Awards: भारतीय सिनेमा के 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार का ऐलान हो चुका है। बता दें कि इस बार 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार का आयोजन दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर से हुआ था। वहीं अब राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विजेताओं की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। पुरस्कारों की लिस्ट देखकर कहा जा सकता है कि इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के कई कलाकारों की किस्मत चमकी है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर, जिनकी झोली में राष्ट्रीय पुरस्कार गिरा है-

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Ramayan: Alia Bhatt के ठुकराते ही सई पल्लवी की झोली में गिरी नितेश तिवारी की फिल्म, निभाएंगी सीता माता का रोल

संबंधित खबरें

बेस्ट फीचर फिल्म- रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट्स

संबंधित खबरें
End Of Feed