70th National Film Awards में 'दमन' को मिला बेस्ट ओड़िया फिल्म का अवॉर्ड, IMDB रेटिंग में कंतारा-RRR को छोड़ा था पीछे

70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में दमन को बेस्ट ओड़िया फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है। फिल्म की कहानी ओडिशा के मलकानगिरी जिले के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और अंधविश्वास को खत्म करने के विषय पर केंद्रित है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

70th National Film Awards: ओड़िया फिल्म दमन (Daman) में एक्टर बाबूशान ने शानदार काम किया था। उनके काम की दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने सराहाना की थी। ये फिल्म 4 नंवबर 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की कहानी ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और अंधविश्वास को खत्म करने के विषय पर केंद्रित है। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दमन को बेस्ट ओड़िया फिल्म के सम्मान से नवाजा गया है। फिल्म के मेकर्स इस बात से बेहद खुश है। विशाल मौर्य और देवी प्रसाद लेंका ने ओड़िया फिल्म दमन का निर्देशन किया है। इस फिल्म को दीपेंद्र सामल ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म में एक डॉक्टर की जर्नी को दिखाया गया है जो मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाता है। इस यात्रा में डॉक्टर को एक तरफ लोगों के मन से इस बीमारी को लेकर फैले अंधविश्वास को खत्म करना है और दूसरी तरफ जागरूकता बढ़ानी है। फिल्म में दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में सरकार के प्रयासों को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है।

दमन को IMDB ने दी थी हाई रेटिंग

End Of Feed