70th National Films Awards Full List: ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ये बनी साल की बेस्ट फिल्म

70th National Films Awards Full List: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है। कंतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक्टर को बधाई मिलने लगी हैं। यहां अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

70th National Films Awards Full List.

70th National Films Awards Full List.

70th National Films Awards Full List: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई है। इस इवेंट में यह भी घोषणा की गई है कि कैलेंडर ईयर 2022 में सभी भाषाओं में बनी बेस्ट भारतीय फिल्मों को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा है। 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 के बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणित फीचर और गैर-फीचर फिल्मों को इस साल के अवॉर्ड्स लिस्ट में शामिल किया गया है। इस साल की जूरी में फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष, राहुल रवैल; नीला माधब पांडा, गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष; और गंगाधर मुदलैल शामिल थे। यहां अब अवॉर्ड लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
मलयालम भाषा की फिल्म आट्टम ने बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है, जबकि ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब नित्या मेनन और मानसी पारेख ने शेयर किया किया। वहीं फिल्म पोन्नियिन सेलवन: 1 ने सबसे ज्यादा चार पुरस्कार जीते हैं।

फीचर कैटेगरी

बेस्ट फीचर फिल्म आट्टम
बेस्ट एक्टर ऋषभ शेट्टी, कंतारा
बेस्ट एक्ट्रेसतिरुचित्राबलम में नित्या मेनन और कच्छ एक्सप्रेस में मानसी पारेख
बेस्ट निर्देशक सूरज बड़जात्या, उंचाई
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसनीना गुप्ता, उंचाई
बेस्ट सहायक एक्टरपवन मल्होत्रा, फौजी
सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली बेस्ट फीचर फिल्मकंतारा
बेस्ट डेब्यूफ़ौजा, प्रमोद कुमार
बेस्ट तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन - भाग 1
बेस्ट पंजाबी फिल्म बागी दी धी
बेस्ट उड़िया फिल्म दमन
बेस्ट मलयालम फिल्म सऊदी वेलक्का CC.225/2009
बेस्ट मराठी फिल्म वाल्वी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2
बेस्ट हिंदी फिल्म गुलमोहर
बेस्ट तिवा फिल्म सिकैसल
बेस्ट बंगाली फिल्म काबेरी अंतर्धान
बेस्ट असमिया फिल्म एमुथि पुथी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited