72 Hoorain के ट्रेलर को लेकर CBFC ने'अंतिम क्षण' में कहा कि फेरबदल करो, पर यह सही नहीं- छलका डायरेक्टर का दर्द

72 Hoorain Latest Update: अनिल पाण्डे और जुनैद वासी की लिखी इस फिल्म में सारू मैनी, आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म फिदायीन हमलावारों (सुसाइड बॉम्बर्स) के अपनाए तेढ़े-मेढ़े रास्तों की पड़ताल करती है, जिनका असल मकसद कथित तौर पर जन्नत में जाकर 72 हूरों (कुवांरी कन्याएं) से मिलना होता है।

72 Hoorain

72 Hoorain फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

72 Hoorain Latest Update: 72 हूरें फिल्म को लेकर इसके डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान (Sanjay Puran Singh Chauhan) का दर्द छलका है। उन्होंने सेंसर बोर्ड (Central Board of Film Certification : CBFC) के रवैये को लेकर बताया है कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर बोर्ड ने बिल्कुल अंतिम क्षण में संशोधन करने की मांग की थी। ऐसे में उन लोगों की समस्या बेहद बढ़ गई थी।

बकौल डायरेक्टर, "देखिए बहुत मेहनत और उम्मीदों के साथ फिल्म बनाई जाती है। चूंकि, सात जुलाई नजदीक है और फिल्म रिलीज होने वाली है, इसलिए यही मैं चाहूंगा कि लोग इसे देखने आएं...यही एक फिल्ममेकर की ख्वाहिश होती है और यही मेरी भी है। लोगों को जब फिल्म पसंद आती है, तब आपकी मेहनत साकार हो जाती है। यही आस और दुआ है।"

ट्रेलर को लेकर हुआ विवाद से जुड़े सवाल पर उन्होंने आगे बताया- जब आप बड़ी स्क्रीन के लिए फिल्म बनाते हैं तब आप चाहते हैं कि उसका ट्रेलर भी थियेटर में दिखाया जाए। आप समझ लीजिए कि 28 तारीख को ट्रेलर आने वाला है और 27 तारीख को सेंसर बोर्ड की ओर से यह बोला गया कि आप इसमें फेरबदल करिए। ऐसे में आपने अंतिम क्षण में कह तो दिया, पर आप कैसे उम्मीद करते हैं कि कैसे रचनात्मक बदलाव हो जाएंगे?

वह आगे बोले- हमारा हमेशा से तर्क यह रहा है कि जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है...ट्रेलर में भी शॉट्स उसी के हैं। ऐसे में जब उनकी परेशानी फिल्म में नहीं है तब ट्रेलर में क्यों है? नतीजतन आखिरी समय में बदलाव की मांग करना सही नहीं है। फिल्मकार को अपनी फिल्म को थियेटर तक लाने के लिए काफी चीजों और मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। उनकी समस्या को कम करने के बजाय उन्हें और बढ़ा दिया जाता है, पर असल में ऐसा नहीं होना चाहिए।

अनिल पाण्डे और जुनैद वासी की लिखी इस फिल्म में सारू मैनी, आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म फिदायीन हमलावारों (सुसाइड बॉम्बर्स) के अपनाए तेढ़े-मेढ़े रास्तों की पड़ताल करती है, जिनका असल मकसद कथित तौर पर जन्नत में जाकर 72 हूरों (कुवांरी कन्याएं) से मिलना होता है। सात जुलाई, 2023 को यह फिल्म रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited