72 Hoorain के ट्रेलर को लेकर CBFC ने'अंतिम क्षण' में कहा कि फेरबदल करो, पर यह सही नहीं- छलका डायरेक्टर का दर्द

72 Hoorain Latest Update: अनिल पाण्डे और जुनैद वासी की लिखी इस फिल्म में सारू मैनी, आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म फिदायीन हमलावारों (सुसाइड बॉम्बर्स) के अपनाए तेढ़े-मेढ़े रास्तों की पड़ताल करती है, जिनका असल मकसद कथित तौर पर जन्नत में जाकर 72 हूरों (कुवांरी कन्याएं) से मिलना होता है।

72 Hoorain फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है। (फाइल)

72 Hoorain Latest Update: 72 हूरें फिल्म को लेकर इसके डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान (Sanjay Puran Singh Chauhan) का दर्द छलका है। उन्होंने सेंसर बोर्ड (Central Board of Film Certification : CBFC) के रवैये को लेकर बताया है कि फिल्म के ट्रेलर को लेकर बोर्ड ने बिल्कुल अंतिम क्षण में संशोधन करने की मांग की थी। ऐसे में उन लोगों की समस्या बेहद बढ़ गई थी।

संबंधित खबरें

बकौल डायरेक्टर, "देखिए बहुत मेहनत और उम्मीदों के साथ फिल्म बनाई जाती है। चूंकि, सात जुलाई नजदीक है और फिल्म रिलीज होने वाली है, इसलिए यही मैं चाहूंगा कि लोग इसे देखने आएं...यही एक फिल्ममेकर की ख्वाहिश होती है और यही मेरी भी है। लोगों को जब फिल्म पसंद आती है, तब आपकी मेहनत साकार हो जाती है। यही आस और दुआ है।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed