72 Hoorain पर विवादः सेंसर बोर्ड से बोले फिल्मकार- मूवी में विवादित चीजें 'ओके', पर ट्रेलर में आपको वे नहीं चाहिए

72 Hoorain Controversy: 72 हूरें (72 कुवांरी कन्याएं) एक हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है। यह अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी और पंजाबी समेत 10 अन्य भाषाओं में सात जुलाई, 2023 को रिलीज होगी।

ashok pandit, mumbai, bollywood news

फिल्म मेकर अशोक पंडित। (एएनआई)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

72 Hoorain Controversy: रिलीज से पहले ही बड़े विवादों से घिरी फिल्म 72 हूरें के सह-निर्माता अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड के कथित दोहरे मापदंड को लेकर सवाल दागा है। उन्होंने पूछा है कि जिन सीन्स और शब्दों पर फिल्म में उन्हें दिक्कत नहीं है, उन्हें वे ट्रेलर से क्यों हटाना चाहते हैं। उन्हें ऐसे सीन्स ट्रेलर से निकालने के लिए कहा गया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार (28 जून, 2023) को उन्होंने कहा कि हम लोगों से पैर का एक शॉट (धमाके के सीक्वेंस से जुड़ा हुआ) हटा देने के लिए कहा गया था। यह शॉट फिल्म में है...अब विडंबना देखिए कि जो चीज फिल्म में है और वह आपके लिए ठीक है...ओके है। आप उसके लिए सर्टिफिकेट भी दे चुके हैं, पर ट्रेलर में वह आपको नहीं चाहिए। हम कुर्सी पर बैठने वाले लोगों के इसी अंतर्विरोध को लेकर सवाल कर रहे हैं।

"72 हूरें" के ट्रेलर में दिखाया गया यह सब, लोग बोले- यह फिल्म सबकी आँखें खोल देगी

बकौल पंडित, "उन्होंने यह भी बोला कि कुरान का एक शब्द है, जिसे निकालने के लिए कहा गया। पर यह तो फिल्म भी है। मैं साफ कर दूं कि यह फिल्म किसी भी धर्म और इंसानियत के खिलाफ नहीं है। यह आतंकवाद से डील करती है। हम ऐसे में सवाल करना चाहते हैं कि जो शॉट्स और चीजें आपके लिए फिल्म में ओके हैं, वह ट्रेलर में क्यों नहीं हैं? आपने वहां सर्टिफिकेट दे दिया, फिर यहां क्यों नहीं दिया?"

आगे एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने सख्त लहजे में जवाब दिया और कहा- आपको किसी के भी काम को प्रोपगेंडा करार देने का हक नहीं है। हम राजनेता नहीं है। देखिए, उन्होंने आगे क्याः

देखिए, क्या दिखाया गया है फिल्म के ट्रेलर में?

72 हूरें (72 कुवांरी कन्याएं) एक हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है। यह अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी और पंजाबी समेत 10 अन्य भाषाओं में सात जुलाई, 2023 को रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited