72 Hoorain पर विवादः सेंसर बोर्ड से बोले फिल्मकार- मूवी में विवादित चीजें 'ओके', पर ट्रेलर में आपको वे नहीं चाहिए

72 Hoorain Controversy: 72 हूरें (72 कुवांरी कन्याएं) एक हिंदी फिल्म है, जिसका निर्देशन संजय पूरण सिंह चौहान ने किया है। यह अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी और पंजाबी समेत 10 अन्य भाषाओं में सात जुलाई, 2023 को रिलीज होगी।

फिल्म मेकर अशोक पंडित। (एएनआई)

72 Hoorain Controversy: रिलीज से पहले ही बड़े विवादों से घिरी फिल्म 72 हूरें के सह-निर्माता अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड के कथित दोहरे मापदंड को लेकर सवाल दागा है। उन्होंने पूछा है कि जिन सीन्स और शब्दों पर फिल्म में उन्हें दिक्कत नहीं है, उन्हें वे ट्रेलर से क्यों हटाना चाहते हैं। उन्हें ऐसे सीन्स ट्रेलर से निकालने के लिए कहा गया था।

संबंधित खबरें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार (28 जून, 2023) को उन्होंने कहा कि हम लोगों से पैर का एक शॉट (धमाके के सीक्वेंस से जुड़ा हुआ) हटा देने के लिए कहा गया था। यह शॉट फिल्म में है...अब विडंबना देखिए कि जो चीज फिल्म में है और वह आपके लिए ठीक है...ओके है। आप उसके लिए सर्टिफिकेट भी दे चुके हैं, पर ट्रेलर में वह आपको नहीं चाहिए। हम कुर्सी पर बैठने वाले लोगों के इसी अंतर्विरोध को लेकर सवाल कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed