72 Hoorain फिल्म में ऐसा क्या है, जो सेंसर बोर्ड को लगी 'मिर्ची', समझिए- क्या है फिल्म का टॉपिक और हूरों का मतलब

72 Hoorain Controversy: संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह मूवी हिंसक चरमपंथ के परिणामों पर आधारित है। मेकर्स की मानें तो मूवी ऐसी कहानी को दिखाती है, जहां दृढ़ विश्वास अराजकता में डूब जाता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

72 Hoorain Controversy: "दि केरला स्टोरी" और "आदिपुरुष" को लेकर छिड़ा संग्राम पूरी तरह समाप्त भी नहीं हो पाया कि एक और फिल्म को लेकर बवाल हो गया। अब विवाद 72 हूरें फिल्म को लेकर पनपा है, जो कि फिदायीनों (सुसाइड बॉम्बर) के कथित टेढ़े-मेढ़े रास्तों का राजफाश करने का दावा करती है। यही वजह है कि सेंसर बोर्ड ने इसके के ट्रेलर को प्रमाण-पत्र देने से इन्कार कर दिया। फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित ने मंगलवार (27 जून, 2023) को यह खुलासा किया।

पंडित ने डेढ़ मिनट के अपने वीडियो मैसेज में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर व केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड से उन लोगों को हटाने की अपील की, जो कि “उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने” की कोशिश करने में लगे हैं। बकौल पंडित, "हम 72 हूरें के निर्माता काफी हैरान-परेशान हैं, क्योंकि बोर्ड ने हमें हमारे ट्रेलर के लिए प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया।"

वह आगे बोले, ‘‘यह काफी हास्यास्पद है। साथ ही दुखद भी है कि एक फिल्म, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है...एक फिल्म जिसने आईएफएफआई (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में पुरस्कार जीता है...उसके सीन्स वही हैं जो उस समय फिल्म में थे, जबकि इसमें सिर्फ ट्रेलर नया है। एक ओर जहां आपने फिल्म को नेशनल अवॉर्ड दिया है, पर दूसरी ओर आप फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र देने से इन्कार कर रहे हैं।”

End Of Feed