72 Hoorain Movie Review Live Updates: 72 हूरें में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने जीता दर्शकों का दिल, क्या बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू
Bahattar Hoorain Movie Review, 72 Hoorain Movie Review & Rating Live Updates: आतंकवाद पर बनी फिल्म 72 हूरें आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। कई लोगों का कहना है कि ये एक प्रोपेगैंडा फिल्म है।
72 Hoorain Movie Review Live Updates: 72 हूरें में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने जीता दर्शकों का दिल, क्या बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू
Bahattar Hoorain Movie Review, 72 Hoorain Movie Review & Rating Live Updates: आतंकवाद पर बनी फिल्म 72 हूरें आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। फिल्म पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में है। फिल्म में दिखाया गया है कि आतंकवादी युवाओं को किस तरह से बरगलाते हैं और धर्म के नाम पर उनका ब्रेन वॉश करते हैं। 5 जुलाई को फिल्म जेएनयू में दिखाई गई थी। 72 हूरें से पहले द केरल स्टोरी में इस तरह की कहानी को दिखाई गई थी। फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। कई लोगों का कहना है कि ये एक प्रोपेगैंडा फिल्म है।
72 हूरें की कहानी आई दर्शकों को पसंद
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार 72 हूरें को लेकर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों को फिल्म की कहानी पसंद आई है।आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने जीता दिला
आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा ने 72 हूरें में दमदार परफॉर्मेंस दिया है। दोनों की एक्टिंग की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक सराहाना कर रहे हैं।क्रिटिक्स ने 72 हूरें को बताया 'निराशाजनक'
72 हूरें को लेकर विवाद बना हुआ है। फिल्म में आंतकवाद जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स ने अपना रिव्यू दे दिया है। ज्यादातर क्रिटिक्स ने फिल्म को निराशाजनक बताया है।विद्या बालन की नीयत से क्लैश होगी 72 हूरें
आज 72 हूरें के साथ विद्या बालन की फिल्म नीयत भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नीयत एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाएगी।72 हूरें को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिलने से निराश दर्शक
ट्विटर पर फैंस नारजगी जता रहे हैं कि फिल्म को ज्यादा सिनेमाघरों में ज्यादा स्क्रीन नहीं मिले है। इतना ही नहीं ऑनलाइन भी ज्यादा थिएटर्स में फिल्म की टिकटे नहीं दिख रही है।Box Office Prediction 72 हूरें
रिपोर्ट्स के अनुसार 72 हूरें बॉक्स ऑफिस पर 10 से 15 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं। ये प्रीडक्शन कितनी सही होगी। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।फैंस का कहना है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर है
सोशल मीडिया पर यूजर्स 72 हूरें को लेकर काफी एक्साइटेड है। लोगों का कहना है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। मेकर्स को फैंस के रिएक्शन्स का बेसब्री से इंतजार है।क्या 72 हूरें को मिलेगी बड़ी ओपनिंग
संजय पूरण सिंह की फिल्म 72 हूरें को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स रिलीज के लिए नहीं मिली है। ऐसे में नहीं लगता है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी ओपनिंग मिलेगी। इसके अलावा जनता के मूड पर निर्भर करता है।क्या कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी को बीट करेगी फिल्म
72 हूरें को सिनेमाघरों में बहुत ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिले है। ऐसे में बहुत कम उम्मीद है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर सकती है।सोशल मीडिया पर बना हुआ बज
72 हूरें को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।जेएनयू में रिलीज हुई थी फिल्म
फिल्म के निर्देशक संजय पूरण सिंह चौहान ने 5 जुलाई को जेएनयू में 72 हूरें को रिलीज किया था।आतंकवाद पर भयानक सच दिखाती है 72 हूरें
72 हूरें में आतंकवाद का घिनौना सच दिखाया गया है। फिल्म की कहानी दो युवाओं की है जो कट्टरपंथी की बातों में आकर सुसाइड बॉम्बर्स बन जाते हैं। लेकिन उन्हें बाद में अपनी गलती का पछतावा होती है। किस तरह से धर्म के नाम पर उन्हें बरगलाया जाता है। इसी के इर्दगिर्द फिल्म की पूरी कहानी है। मेकर्स का कहना है फिल्म में किसी विशेष धर्म के बारे में नहीं दिखाया गया है।72 हूरें को लेकर हुआ था विवाद
72 हूरें के ट्रेलर रिलीज के दौरान विवाद हुआ था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 72 हूरें के ट्रेलर को रिलीज होने से रोक दिया था। हालांकि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने की इजाजत दे दी थी। CBFC का कहना था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम Yogesh Mahajan का हुआ निधन, फ्लैट में मृत पाए गए एक्टर
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने झुकाया जनता के सामने सिर, करणवीर मेहरा की जीत पर बोले- यह बिग बॉस का फैसला नहीं......
Game Changer Box Office Collection Day 10: 200 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है राम चरण की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited