72 Hoorain Twitter Review: आमिर बशीर- पवन मल्होत्रा ने जीता दर्शकों का दिल, जानें कैसी है फिल्म

72 Hoorain Twitter Review: आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा की फिल्म 72 हूरें बाॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 72 हूरें को लेकर जमकर विवाद हुआ था। अगर आप भी देखने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कैसी है फिल्म

72 Hoorain twitter reviews (credit pic: instagram)

72 Hoorain Twitter Review: संजय पूरण सिंह चौहान की फिल्म 72 हूरें सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में छाई हुई थी। फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड से विवाद से लेकर इस्लामोफोबिक होने का टैग दे दिया गया है। फिल्म में आमिर बशीर (Aamir Bashir) और पवन मल्होत्रा (Pawan Malhotra) ने शानदार काम किया। फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शक सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स दे रहे हैं। आइए बिना देर किए जानते हैं फिल्म दर्शकों को कैसी लगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- 72 Hoorain Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा 72 हूरें का क्रेज, पहले दिन की कमाई जान लगेगा झटका

संबंधित खबरें

फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टुटेजा ने लिखा, 72 हूरें एक विचारों को हिलाकर ने रख देने वाली फिल्म है। फिल्म में मौत के बाद का जीवन दिखाया गया है। फिल्म की कहानी दो आतंकवादियों पर केंद्रित है जिन्हें एहसास होता है कि उन्होंने जो भी किया वो गलत था।

संबंधित खबरें
End Of Feed