Anasuya Sengupta ने रचा इतिहास, 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार

Anasuya Sengupta Won Cannes Best Actress Award : 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस फिल्म को अबतक का सबसे लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला और दूर-दूर से आए सभी स्टार्स ने इस जीत की बधाई देते हुए अनुसूया को सम्मानित किया। उनकी इस जीत से भारत में खुशी की लहर है।

Anasuya Sengupta Won Cannes Best Actress Award

Anasuya Sengupta Won Cannes Best Actress Award

Anasuya Sengupta Won Cannes Best Actress Award : अभिनेत्री अनुसूया सेनगुप्ता( Anasuya Sengupta) ने इतिहास रच दिया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म द शेमलेस के लिए मिला है। 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस फिल्म को अबतक का सबसे लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला और दूर-दूर से आए सभी स्टार्स ने इस जीत की बधाई देते हुए अनुसूया को सम्मानित किया। उनकी इस जीत से भारत में खुशी की लहर है।

कोलकाता अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता ने 'द शेमलेस' ( The Shameless) में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म, अनसूया द्वारा अभिनीत( रेणुका) की कहानी है, जो एक पुलिस वाले की हत्या के बाद दिल्ली के एक वेश्यालय से भाग जाती है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित किया जिसने सभी की तारीफ बटोरते हुए जीत हासिल की।

वहीं तन्मय धनिया ने इंस्टाग्राम पर जीत के पल का एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया है। जिसमें अनसूया को अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए भावुक होते देखा जा सकता है। अपने भाषण में अनसूया ने कहा कि वह अपना पुरस्कार समलैंगिक समुदाय और दुनिया भर के अन्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों को बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित कर रही हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए। उन्होंने व्यक्त किया, "समानता के लिए लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की ज़रूरत नहीं है, हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान बनने की ज़रूरत है"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited