Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal के कमरे के बाहर आ धमका शेर, धहाड़ सुनकर कांप गईं एक्ट्रेस

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Vacation: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बाद से ही एक साथ काफी सारा क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों एक साथ दुनिया घूम रहे हैं। इस बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सोनाक्षी और जहीर के होटल रूम के बाहर शेर आ धमका है।

Sonakshi and Zaheer Video

Sonakshi and Zaheer Video

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Vacation: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों इस समय कैनबरा है, जहां दोनों स्टार्स शेरों से घिरे एक कांच के घर में ठहरे हुए हैं। सोमवार की सुबह, सोनाक्षी और जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ग्लास हाउस के अंदर अपने बिस्तर पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक शेर कांच की दीवार के दूसरी ओर से दहाड़ रहा है। जहीर ने इस वीडियो को कैप्चर किया है। जिसमें सोनाक्षी को अपने स्मार्टफोन पर शेर की दहाड़ रिकॉर्ड करते हुए भी देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें- 'बेशक दूसरी औरतें मुझे आकर्षिक करती हों..' श्रीदेवी की मौत के सालों बाद बोनी कपूर ने दिया ऐसा बयान, हैरान रह गए लोग

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज की अलार्म घड़ी!!!'' और समय सुबह 6 बजे। सोशल मीडिया पर जहीर और सोनाक्षी का ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है, कई लोगों को दोनों का ये वीडियो अच्छा नहीं लग रहा है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।

सोनाक्षी और जहीर ले रहे हैं छुट्टियों के मजे

इस बॉलीवुड कपल ने अपने कांच के घर के ठीक बगल में एक शेर और शेरनी का एक दूसरे के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,'इन 2 के साथ,' इस वीडियो के साथ उन्होंने द लायन स्लीप्स टुनाइट गाना भी शेयर किया था। उन्होंने ग्लास हाउस के अंदर आराम करते अपनी एक फोटो भी शेयर की है। जबकि शेर ठीक बाहर आराम कर रहे थे। सोनाक्षी और जहीर ने इस महीने की शुरुआत में अपनी ऑस्ट्रेलिया वैकेशन शुरू की है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited