Karan Aujla के लाइव शो में एक शख्स ने फेंका जूता, सिंगर का फूटा गुस्सा, किया ये काम
मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में एक शख्स ने जूता फेंका है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस अब भड़ास निकाल रहे हैं। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने कहा-अगर पसंद नहीं तो फिर उनके कॉन्सर्ट में आए ही क्यों।
Karan Aujla
मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में एक शख्स ने जूता फेंका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब सिंगर ‘तौबा तौबा’ गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं उस दौरान एक शख्स उनके ऊपर जूता फेंक रहा है। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें ये लाइव शो लंदन में चल रहा था। इस कॉन्सर्ट में एक शख्स जूता फेंका और सिंगर के फेस पर वो जूता लगा है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद फैंस अब उस शख्स पर भड़ास निकाल कर रहे हैं। इस वीडियो में एक यूजर ने कहा- करण हैट्स ऑफ। बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं किया। दूसरे ने कहा- यह बहुत अपमानजनक है। वह आपके लिए शो कर रहा है।' अगर पसंद नहीं तो फिर उनके कॉन्सर्ट में आए ही क्यों? तीसरे ने कहा-यदि उस पर जूता फेंका गया है, तो वह उसका फैन नहीं हो सकता। वह चपरी है। चौथे ने कहा-ध्यान आकर्षित करने के लिए सिंगर पर ये चीजे फेंकना आजकल क्या बात है? पांचवे ने कहा-अलग ही वाइब्स है करण के गानों में।
पंजाबी सिंगर के फेमस गाने
इस हरकत से सिंगर भी नाराज हो गए थे और स्टेज से ही खरी खोटी सुनाने लगे थे, लेकिन सिंगर ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया और उस शख्स का जूता वापस कर दिया। फैंस सिंगर की इस आदत की तारीफ कर रहे हैं। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो पर आम के साथ-साथ खास भी रिएक्ट कर रहे हैं। करण औजला फेमस पंजाबी सिंगर है। बता दें उन्होंने ‘तौबा तौबा’ जैसा फेमस गाना गया है। ‘तौबा तौबा’ के अलावा करण औजला ने ‘विनिंग स्पीच’, ‘सोफ्टली’, ‘व्हाइट ब्राउन ब्लैक’, ‘जी नी लगदा’ जैसे सॉन्ग भी गाए है जो बहुत हिट हैं। ये गाने हमेशा यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Sky Force Movie Twitter Review: ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही अक्षय-वीर की फिल्म, लोगों ने बताया 'पॉवरफुल...'
Kaise Mujhe Tum Mil Gaye में नए किरदार के साथ वापसी करेंगे अर्जित तनेजा, विलेन बन ये हसीना भी रखेगी कदम
Sara Ali Khan को सच में डेट कर रहे हैं Arjun Bajwa, अफवाहें उड़ने के बाद मॉडल ने तोड़ी चुप्पी
Sky Force Box Office Day 1 Prediction: चारोंओर बजेगा अक्षय कुमार के नाम का डंका, डबल डिजिट में कमाई करेगी फिल्म
Bigg Boss 18: रजत दलाल के फैंस ने फिर की हदें पार, शो के नैरेटर विजय विक्रम सिंह को दी धमकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited