होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

करीना कपूर ने भाभी के साथ लगाए ऐसे ठुमके , स्टेज पर चढ़कर भाई ने भी किया जोरदार डांस

Kareena Kapoor Dance with Aadar Jain: करीना कपूर अपने भाई आदर जैन की शादी में बेहद खुश नजर आ रही है। एक्ट्रेस मेहंदी फंक्शन में जमकर डांस करती दिखाई दी, उनकी खुशी देखकर लग रहा है कि करीना भाई की बारात में जमकर डांस करने वाली है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाई हुई हैं।

Kareena Kapoor Dance with Aadar JainKareena Kapoor Dance with Aadar JainKareena Kapoor Dance with Aadar Jain
Kareena Kapoor Dance with Aadar Jain

Kareena Kapoor Dance with Aadar Jain: कपूर खानदान की बेटी रीमा जैन( Reema Jain) अपने छोटे बेटे आदर जैन ( Aadar Jain) की शादी कर रही है। बीती रात बुधवार को आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आया। इस मौके पर सभी खुशी से झूमते नजर आए । सोशल मीडिया पर कल रात के इवेंट की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। हाल ही में करीना कपूर की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह जमकर डांस कर रही है। करीना कपूर अपनी भाभी के साथ जोरदार ठुमके लगा रही है।

भाई की शादी में करीना कपूर का डांस

करीना कपूर( Kareena Kapoor) अपनी भाभी के साथ' तरीफा' गाने पर डांस कर रही है। करीना कपूर अपना हुक स्टेप करते हुए सबके साथ ठुमके लगा रही है। डांस के बीच एक्ट्रेस अपने भाई आदर जैन को पकड़ती है और उसे डांस करने के लिए बुलाती है। फंक्शन का माहौल बहुत खुशनुमा नजर आ रहा है। स्टेज के चारों तरफ लोग बैठे हुए हैं और करीना कपूर की वीडियो बना रहे हैं। इससे पहले फंक्शन की इनसाइड तस्वीर वीडियो सामने आई थी जिसमें करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor) करीना कपूर और आलिया भट्ट( Alia Bhatt) को डांस करने के लिए कहती है। भाभी और ननद की ये जोड़ी जमकर स्टेज पर ठुमके लगाती है।

बताते चले कि आदर जैन और अलेखा ने गोवा में क्रिश्चन वेडिंग की थी। अब कपल हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी करने जा रहा है। शादी को लेकर कपूर खानदान के तैयारियां चल रही है।

End Of Feed