चार साल से टाइमपास कर रहा था..... रोमांटिक स्पीच पर ट्रोल हुए आदर जैन, लोगों ने कहा रेड फ्लैग
Aadar Jain Romantic Speech Trolled: आदर जैन ने अलेखा आडवाणी के लिए अपने दिल का हाल बयां किया। प्यार भरी स्पीच देते हुए आदर ने कुछ ऐसा बोल दिया कि वह ट्रोल हो गए। लोगों ने इसे उनके पास रिलेशनशीप से जोड़कर देखा, आइए बताते हैं आदर ने स्पीच में क्या कहा

Aadar Jain Romantic Speech Trolled
Aadar Jain Romantic Speech Trolled: रीमा जैन( Reema Jain) का लाडला बेटा आदर जैन( Aadar Jain) पत्नी अलेखा से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करने जा रहा है। बीती रात कपल का मेहंदी फंक्शन हुआ जिसमें पूरा कपूर खानदान एक साथ नजर आया। इस मौके पर बबीता कपूर-रणधीर कपूर , करीना-करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डांस करते दिखाई दिए। मेहंदी फंक्शन में आदर जैन ने अलेखा के लिए प्यार भरा नोट शेयर किया। समारोह में स्पीच देते हुए आदर ने अपने दिल की बात बोली, सोशल मीडिया पर यह स्पीच वायरल हो रही है।
आदर जैन( Aadar Jain) ने अलेखा आडवाणी( Alekha Advani) के लिए अपने दिल का हाल बयां किया। यह साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा उसके साथ रहना चाहता था, लेकिन कभी मौका नहीं मिला। अपने रिलेशनशीप को याद करते हुए, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उसने अनजाने में उसे टाइमपास के 20 साल के चक्कर पर भेज दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि इंतजार अब सफल हुआ , क्योंकि यह उसे उस पल तक ले गया जहां वह आखिरकार अपने सपनों की रानी से शादी कर सकता था। अदार ने अलेखा आडवाणी के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने दिल से बात जारी रखी। उन्होंने कहा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं, और यह इंतजार करने लायक था। यह एक सीक्रेट है कि मैंने हमेशा उससे प्यार किया है। मैंने अपने जीवन के चार साल टाइमपास के लिए बिताए हैं। लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूँ, बेबी।
आदर अपनी इस स्पीच के चलते ट्रोल हो रहे हैं, लोग इस टाइमपास वाली बात को तारा सुतारिया( Tara Sutariya) से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि आदर ने चार साल तक तारा को डेट किया। वहीं अलेखा आडवाणी तारा सुतारिया की ही दोस्त थी जिससे अब आदर जैन शादी करने जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Tejasswi Prakash संग कभी कुकिंग कॉम्पिटिशन नहीं करेंगे Karan Kundrra, वजह जान छूट जाएगी आपकी हंसी

कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची Neha Kakkar के सपोर्ट में उतरे भाई Tony, बताई लेट होने की वजह

Sonu Nigam ने बीच में ही रोका दिल्ली में हुआ कॉन्सर्ट, स्टूडेंट्स ने सिंगर पर फेंकी बोतलें और पत्थर

सेंसर बोर्ड ने इतने मिनट छोटी की फिल्म 'सिकंदर', सलमान खान का गाना 'अजीब दास्तां है ये' हुआ 11 सेकंड छोटा

Celebrity Masterchef: निक्की तंबोली-गौरव खन्ना के बीच हुई तगड़ी भिड़ंत, एक्टर ने मुंह पर मारे गाजर के छिलके
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited