Tara Sutaria संग ब्रेकअप से उभरे Aadar Jain, जमाने के सामने कबूला नया रिश्ता

Aadar Jain Confirm Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर ये कन्फर्म कर दिया है की उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार'ने दस्तक दे दी है।

Tara Sutaria Ex BF Aadar Jain Confirm New Girlfriend

Aadar Jain Confirm Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स बॉयफ्रेंड इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। तारा से ब्रेकअप के बाद आदर नई लड़की के साथ नजर आए। ऐसे में सभी पैपराजी ने उन्हें कैप्चर कर लिया। साथ ही खबर फैलने लगी की आदर ने नई गर्लफ्रेंड बना ली है। अब खुद इस खबर पर सच की मोहर लगाते हुए आदर ने एक तस्वीर शेयर की है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये कौन हसीना है।

कुछ हफ्ते पहले एक इंटरव्यू के दौरान तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने ये कन्फर्म किया की उनका आदर संग ब्रेकअप हो चुका है। इसी के साथ वो अभी सिंगल है। इस बात को सुन सभी फैंस को झटका लगा था, साथ ही इतने सालों का रिश्ता टूटने पर अफसोस भी जताया। लेकिन हाल ही में हुए करीना कपूर की दिवाली पार्टी में आदर जैन (Aadar Jain) हाथों में हाथ डाले एक नई लड़की के साथ नजर आए।

इसी के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करते हुए आदर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा है कि ' 'मेरी जिंदगी की रोशनी'। हालांकि वो लड़की और कौन है ये इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इस खबर पर सच की मोहर लग गई है की तारा से ब्रेकअप होने के बाद आदर को नया प्यार मिल गया है।

End Of Feed