Anant-Radhika की शादी को अनुराग कश्यप की बेटी ने बताया ‘सर्कस’, कहा- 'आत्मसम्मान के लिए...'

Aaliyah Kashyap on Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप इस वजह से नहीं लिया फंक्शन में हिस्सा नहीं लिया। साथ ही साथ आलिया कश्यप ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर ये कटाक्ष किया।

Instagram

Aaliyah Kashyap on Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी करने जा रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से शादी से पहले हो रहे फंक्शन में बॉलीवुड के स्टार्स जमकर धमाल मचा रहे हैं। अभी हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में हॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जस्टिन बीबर नजर आए थे। इसके अलावा हल्दी के फंक्शन में सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक स्पॉट हुए थे। तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के काफी दूर नजर आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप ने इस शादी को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसकी वजह से वो हर जगह चर्चा में आ गई हैं।

आलिया कश्यप ने कही ये बात

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को शादी होने जा रही हैं। शादी से पहले हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही हैं। कभी शादी का कार्ड वायरल हो जाता है, तो कभी संगीत नाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के हर फंक्शन में कई बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। अब इसको लेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने शादी को लेकर कमेंट किया है। आलिया कश्यप ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की न्यौता मिला था, लेकिन वो ‘आत्मसम्मान’ की वजह से फंक्शन में शामिल नहीं हुईं। आलिया कश्यप ने शादी पर कटाक्ष करते हुए इसके सर्कस बताया।Anant-Radhika की शादी को अनुराग कश्यप की बेटी ने बताया ‘सर्कस’, कहा- 'आत्मसम्मान के लिए नहीं हुई फंक्शन में शामिल' इस से जुड़ा एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

शादी में नजर आएंगे ये स्टार्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सलमान खान, शाहरुख खान समेत हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शादी में कई राजनेता भी हिस्सा लेते दिखाई देंगे।

End Of Feed