होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते पर बोली एक्टर की बहन, खान परिवार ने स्वीकार की तीसरी बहू

Sister Nikhat Khan talk About Gauri Spratt: आमिर खान और गौरी स्प्रैट संग रिश्ते पर आमिर की बहन निखत ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि गौरी खान परिवार को कैसी लगती है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि क्या आमिर खान के परिवार ने इसे अपना लिया है या नहीं।

Aamir Khan's Sister Nikhat Has THIS To Say About His GF Gauri SprattAamir Khan's Sister Nikhat Has THIS To Say About His GF Gauri SprattAamir Khan's Sister Nikhat Has THIS To Say About His GF Gauri Spratt
Aamir Khan's Sister Nikhat Has THIS To Say About His GF Gauri Spratt

Sister Nikhat Khan talk About Gauri Spratt: अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर आमिर खान को फिर से अपना प्यार मिल गया है। कल उन्होंने पैपराजी को अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया। जब से यह पता चला है कि आमिर खान एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं, हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि क्या आमिर खान के परिवार ने इसे अपना लिया है या नहीं।

बता दें कि आमिर खान ( Aamir Khan) ने गौरी संग अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया है। आमिर खान लंबे समय से गौरी को डेट कर रहे हैं और उनका परिवार भी गौरी के बारे में जानता है। आमिर खान ने बताया कि उनके परिवार ने गौरी को स्वीकार कर लिया है और हर कोई उससे बेहद प्यार करता है। हाल ही में आमिर खान की बहन निखत ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ' वह दोनों के लिए बहुत खुश है, उनकी जोड़ी बहुत प्यारी है, मैं दोनों की खुशी की दुआ करती हूं'।

गौरी ने आमिर खान ( Aamir Khan) के साथ उनका जन्मदिन मनाया और एक दिन पहले वह सलमान खान( Salman Khan) और शाहरुख खान( Shahrukh Khan) से भी मिली थी। गौरी स्प्रैट( Gauri Spratt) के बारे में बात करें तो वह आमिर खान की प्रोडक्शन टीम में काम कर रही है। उनका एक 6 साल का बेटा भी भी है। गौरी बैंगलोर में रहती है और उनका परिवार दक्षिण भारत से है।

End Of Feed