Laal Singh Chaddha ott release: घर बैठे देखें आमिर-करीना की लाल सिंह चड्ढा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
Laal Singh Chaddha OTT Release: आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। बिना किसी खबर के फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आज यानी 6 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया।
Laal Singh Chaddha OTT Release: बीते कुछ महीनों में हिंदी सिनेमा पर बॉयकॉट ट्रेंड का कहर कुछ ऐसा छाया था जिसकी वजह से कई मेगा बजट, मेगा स्टार कास्ट वाली फिल्में भी औंधे मुंह गिरती दिखीं। अगर किसी फिल्म पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है, तो वो है आमिर खान की अगस्त में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा। आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक थी।
रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर बहुत सी नकारात्मक खबरें, सुर्खियों में थीं। शायद इसी के कारण फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा प्रदर्शन किया। इतना की लाल सिंह चड्ढा को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के एक्टिंग करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म करार कर दिया गया। अब अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा को रिलीज के दो महीनों के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया।
यहां देख सकते हैं आप लाल सिंह चड्ढा
फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख को प्रीपोन कर दिया गया। सभी के लिए ये वाकई बहुत ही आश्चर्य करने वाली बात है। बिना किसी खबर के फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आज यानी 6 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया। फिल्म को आप हिंदी सहित तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिलीज की खबर को साझा किया। ट्वीट में लिखा था, ‘अपने पॉपकॉर्न नहीं गोलगप्पे तैयार रखिए, क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है’
बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही थी फिल्म
180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बहुत सी कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते, पहले दिन पर मात्र 12 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी। जिसके बाद लगातार फिल्म ने केवल बुरा प्रदर्शन ही किया है। आमिर की इस बहु चर्चित फिल्म को यूं तो मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड ने फिल्म की नैया डुबो दी थी।
आमिर ने मांगी थी माफी
आमिर के भारत को असुरक्षित कहने और देश छोड़ने के कुछ पुराने बयानों के चलते, दर्शकों ने उन्हें अपनी आलोचनाओं का शिकार बनाया था। हालांकि बढ़ती नकारात्मकता और क्रोध को देखते हुए, आमिर ने सभी से माफी भी मांगी थी। और जाकर फिल्म देखने का अनुरोध भी किया था। उन्होने कहा था, ‘अगर मैंने किसी को भी किसी भी तरह से दुख पहुंचाया है या हर्ट किया है, तो मुझे इस बात का बहुत खेद है। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है। तो मैं उनकी भावनाओं की इज्जत करता हूं। हालांकि मुझे बहुत खुशी होगी, अगर लोग जाकर मेरी फिल्म देखेंगे। क्योंकि ये हमारे प्यार और मेहनत का छोटा सा नमूना है। बहुत लोगों ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है और मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को ये फिल्म अच्छी लगेगी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
Anupamaa: प्रेम ने गोद में उठाकर आध्या संग फरमाया रोमांस, वीडियो देख माही के दिल पर लोटेंगे सांप
Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी Shrima Rai के क्रिप्टिक पोस्ट ने किया हैरान, किए बड़े-बड़े खुलासे
पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited