Aamir Khan-Kiran Rao साथ में फिर करेंगे काम, फिल्म मेकर ने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर दिया बड़ा हिंट
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को लोगों ने खूब पंसद किया है। फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। किरण ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात की तरफ इशारा किया है कि वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में आमिर के साथ नजर आ सकती हैं।
Aamir Khan and-Kiran Rao (credit Pic:Instagram)
बॉलीवुड फिल्म मेकर किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म को किरण राव के एक्स हसबैंड आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था। 'लापता लेडीज' की कहानी को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने पसंद किया था। 'लापता लेडीज' के बाद से दर्शक किरण के अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किरण ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मिस्टर खान के फिर से काम करेंगी। ये भी पढ़ें- 6 साल बाद ईशान खट्टर संग फिर काम करेंगी Janhvi Kapoor, फिल्म में निभाएंगी कैमियो रोल
किरण से पूछा गया कि क्या वो आमिर के साथ फिर से काम करेंगी। किरण ने कहा, हां बिल्कुल हम भविष्य में साथ में काम करेंगे। मुझे नहीं पता कि वो क्या प्रोजेक्ट होगा। लेकिन मुझे उनके साथ काम करने में बहुत पसंद है। आप जानते हैं कि वो प्रोड्यूसर हैं। आमिर को जब स्क्रिप्ट अच्छी लगेगी तो हम जरूर साथ में काम करेंगे। उनसे पूछा गया कि आमिर आपकी फिल्म में प्रोड्यसर होंगे या एक्टर का किरदार निभाएंगे।
किरण और आमिर फिर से साथ में करेंगे काम
किरण ने जवाब दिया मुझे अभी नहीं पता। फिलहाल तो मेरा सारा ध्यान स्टोरी पर है। इसके बाद जो जैसा होगा वैसा देखा जाएगा। मैं उनके साथ भविष्य में जरूर काम करूंगी। किरण ने लापता लेडीज को डायरेक्ट किया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा एक्टर फिल्म लाहौर 1947 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस आमिर और प्रीति को लंबे समय बाद पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited