मां के 90वें जन्मदिन पर Aamir Khan ने बुलाया पूरा खानदान, इरा खान ने खिलाया दादी जान को केक
Aamir Khan's Mother Birthday Celebration :आमिर खान ने कल रात अपनी माँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया । यह जश्न बेहद शानदार था जिसमें परिवार से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक नजर आए, अपनी अम्मी के प्रति प्रेम जाहीर करते हुए आमिर ने इसे और भी ज्यादा खास बनाया।
Aamir Khan's Mother Birthday Celebration
Aamir Khan's Mother Birthday Celebration : बीती रात शुक्रवार को आमिर खान( Aamir Khan) ने अपनी माँ जीनत हुसैन( Zeenat hussain) का 90वें जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। देखा जा सकता है कि आमिर के साथ-साथ उनका पूरा खानदान इस जश्न में शामिल होता नजर आया। जीनत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए आमिर ने 200 से भी ज्यादा रिश्तेदारों को न्योता दिया था। आइए आपको दिखाते हैं जश्न की कुछ झलक
आमिर खान ने कल रात अपनी माँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया । यह जश्न बेहद शानदार था जिसमें परिवार से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक नजर आए, अपनी अम्मी के प्रति प्रेम जाहीर करते हुए आमिर ने इसे और भी ज्यादा खास बनाया। जश्न की तस्वीरों पर नजर डाले तो जन्मदिन के मौके पर जीनत ने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी, वहीं आमिर भी सफेद कुर्ते में नजर आए। जन्मदिन का केक बहुत खास था उस पर केतली और कप प्लेट बने हुए थे। केक काटने के लिए आमिर के साथ-साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव( Kiran Rao) , बेटी इरा खान ( Ira Khan) , पूर्व पत्नी रीना दत्त( Reena Dutta) नजर आई। केक काटने के बाद एक-एक कर सभी ने अपनी दादी और माँ को केक खिलाया।
इस मौके पर आमिर खान की दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला( Juhi Chawla) भी नजर आई। इसी के साथ पार्टी हाल मेहमानों से भरा हुआ था। बताते चले कि आमिर खान अपनी माँ से बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने माँ की देखभाल के लिए करियर से ब्रेक भी लिया है और वह परिवार को समय दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited