Ira Khan Engagement: आमिर खान की लाडली आयरा ने की बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई, देखें वीडियो

Ira Khan and Nupur Shikhare Engagement: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई कर ली है। इस सगाई सेरेमनी में आमिर का पूरा परिवार नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आमिर खान का लुक।

ira khan engagement photos (credit pic: yogen Shah Instagram)

Ira Khan and Nupur Shikhare Engagement: आमिर खान (Aamir Khan) के परिवार में जश्न का माहौल है। आमिर खान की बेटी आयरा (Ira Khan) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर ली है। इस सगाई सेरेमनी में खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। सगाई में आमिर खान के कजिन भाई इमरान खान (Imran Khan) भी नजर आए। आयरा के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।

संबंधित खबरें

कुछ समय पहले ही नूपुर ने आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके जवाब में उन्होंने हां कहा था। आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रपोज करने का वीडियो शेयर किया था। सगाई सेरेमनी के लिए आयरा ने रेड कलर का गाउन पहना है। इस गाउन में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, नुपूर शिखरे भी ब्लैक कलर के टक्सीडो में नजर आए। दोनों ने पैपराजी को स्माइल देते हुए कई फोटोज दी।

संबंधित खबरें

आमिर खान बेटे की सगाई में सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा पहने दिखाई दिए। एक्टर ने अपने लुक को चश्मे के साथ कंप्लीट किया था। एक्टर को सफेद दाढ़ी में देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था। आमिर ने पैपराजी को अपने भाई मसूर खान के साथ कई पोज दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed