Aamir Khan की लाडली इरा इस दिन नुपुर शिखरे संग लेंगी सात फेरे, उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से अगले साल 3 जनवरी को शादी करेंगी। इरा और नुपुर सोशल मीडिया पर अक्सर एक- दूसरे के साथ फोटो शेयर करते हैं। इरा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।

Ira Khan and Nupur Shikhare (credit Pic: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपनी मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ जल्द शादी करने वाली हैं। कपल ने पिछले साल नंवबर महीने में सगाई की थी। दोनों एक- दूसरे को साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं। इरा अपने मंगेतर पर हमेशा प्यार लुटाती हुई नजर आती है। फैंस दोनों की शादी का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इरा अपने मंगेतर नुपुर से अगले साल 3 जनवरी को शादी करेंगी।

कपल कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर में शादी करेंगे। सोर्स के मुताबिक, कपल उदयपुर में ग्रैंड वैडिंग करेंगे। शादी की तैयारियां 3 दिन तक चलेगी। शादी के फंक्शन में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इनवाइट नहीं किया है। इरा के पिता आमिर बेटी की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है।

End Of Feed