होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

60 साल के आमिर खान के प्यार में कैसे दीवानी हुई गौरी स्प्रैट, अब जाकर बताया दिल का हाल

How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan? : आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने मीडिया से बात की और बताया कि उन्हें आमिर खान से प्यार कैसे हुआ। मीडिया से बात करते हुए गौरी ने बताया कि मैंने उनकी केवल दो ही फिल्में देखी हैं वो है दंगल और लगान ।

How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan?How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan?How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan?
How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan?

How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan?: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया था। जैसे ही आमिर खान ने यह एलान किया कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि कौन है गौरी स्प्रैट और वह क्या करती है। आइए आपको बताते हैं गौरी के बारे में और यही नहीं वह आमिर के प्यार में कैसे पड़ी यह भी उन्होंने शेयर किया है।

गौरी स्प्रैट( Gauri Spratt) आमिर खान( Aamir Khan) के 60वें जन्मदिन पर उनके साथ नजर आई। आमिर और गौरी पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरी आमिर खान की टीम के साथ ही काम करती है और उन्हें 25 साल से जानती है। मीडिया से बात करते हुए गौरी ने बताया कि मैंने उनकी केवल दो ही फिल्में देखी हैं वो है दंगल और लगान । गौरी ने बताया कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या चाहिए और उन्हें आमिर क्यों पसंद हैं। उन्होंने कहा, "मुझे कोई ऐसा चाहिए था जो दयालु, सज्जन और परवाह करने वाला हो।" जिस पर आमिर ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, "और इतना सब होने के बाद, तुम्हें मैं मिल गया?"

बताते चले कि किरण राव( Kiran Rao) से तलाक के बात यह चर्चा तेज थी कि आमिर खान( Aamir Khan) की जिंदगी में कोई जरूर है। हालांकि एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखा। गौरी से मुलाकात करवाते हुए भी आमिर ने यही कहा कि कोई उनकी तस्वीर नहीं लेगा। एक्टर अपने रिश्ते को निजी रखना चाहते हैं। हालांकि पूरा खान परिवार गौरी को पसंद करता है।

End Of Feed