Shah Rukh Khan की राह पर चले आमिर खान, फिल्मों में वापसी को लेकर कही ये बात

Aamir Khan upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। इसके बाद से ही आमिर खान ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है और कुछ समय का ब्रेक लिया है। अब फिल्मों में वापसी को लेकर आमिर खान ने बड़ा बयान दिया है।

Shah Rukh Khan and Amir Khan

Shah Rukh Khan and Amir Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान की राह पर चल रहे हैं आमिर खान।
  • फिल्मों में वापसी पर बोले मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट।
  • फिलहाल एक्टर अपने परिवार संग वक्त बिता रहे हैं।

Aamir Khan upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha) बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है। साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म को फैंस ने पसंद नहीं किया, जिसके बाद मेकर्स को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था। अब एक्टर आमिर खान ने फिल्मों को लेकर अपना माइंड क्लियर कर लिया है। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही आमिर खान ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है और कुछ समय का ब्रेक लिया है। हाल ही में एक्टर पंजाबी फिल्म कैटी ऑन जट्टा 3 (Carry on Jatta 3) के लॉन्च पर नजर आए हैं। इस बीच एक्टर का मूड भी बेहतरीन लगा, वह भांगड़ा करते दिखे और कपिल शर्मा संग मस्ती मजाक कर अपना नया अंदाज दिखाया है। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्मों में वापसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Kishor Kumar Biopic से नहीं कटा Ranbir Kapoor का पत्ता!! Amit Kumar की वजह से नहीं बन रही मूवी

फिल्मों में कब वापसी करेंगे आमिर खान?

कैरी ऑन जट्टा 3 फिल्म के लॉन्च इवेंट में आमिर खान से सवाल किया गया कि आखिर वह फिल्मों में कब वापसी करने वाले हैं, जिसपर आमिर ने रिएक्ट किया, 'अभी मैं अपने बच्चों और परिवार संग टाइम बिता रहा हूं, जब मैं एक फिल्म के लिए इमोशनली तैयार हो जाउंगा तब इस बारे में सोचूंगा।' शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद भी एक्टर ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर अपने बच्चो संग समय बिताया था। अब आमिर खान भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं।

आमिर खान ने किया भांगड़ा

इस बीच सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैरी ऑन जट्टा 3 की स्टार कास्ट संग भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। आमिर खान का ये खुशनुमा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। दर्शक बड़े पर्दें पर आमिर खान की दमदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited