इमरान खान बीवी की आँखों में धूल झोंक चोरी-छिपे कर रहे थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर!! जिसे बनाया गर्लफ्रेंड उसी की शादी में हुए थे शामिल

Imran Khan Had Extra Maritial Affair with Lekha Washington: हाल ही में इमरान ने अपना रिश्ता भी ऑफिशियल किया था। अब सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है कि इमरान लेखा का पहले से ही अफेयर था और इसी वजह से इनकी शादी टूटी थी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Imran Khan Had Extra Maritial Affair with Lekha Washington:

Imran Khan Had Extra Maritial Affair with Lekha Washington:

Imran Khan Had Extra Maritial Affair with Lekha Washington: अभिनेता इमरान खान( Imran Khan) इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेशक दूर हैं लेकिन उनकी निजी लाइफ कहीं न कहीं चर्चा में आ ही जाती है। बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले एक्टर इमरान खान ने सॉफ्ट रोमांटिक फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन आज वह इंडस्ट्री से दूर हो गए हैं। हाल ही में वह अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि इमरान और लेखा पहले से ही अफेयर में थे।

इमरान और उनकी एक्स वाइफ अवन्तिका मलिक( Avantika Malik) ने साल 2011 में शादी की थी शादी के 8 साल बाद ही कपल का तलाक हो गया। उसके बाद इमरान खान ( Imran Khan) का नाम लेखा वाशिंगटन ( Lekha Washington) से जुडने लगा। हाल ही में इमरान ने अपना रिश्ता भी ऑफिशियल किया था। अब सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है कि इमरान लेखा का पहले से ही अफेयर था और इसी वजह से इनकी शादी टूटी थी। दरअसल सोशल मीडिया रेडिट पर एक यूजर ने बताया है कि इमरान खान और लेखा वाशिंगटन एक-दूजे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। इनके बीच पहले ही चल रहा था जिसका पता अवन्तिका को लग चुका था, वह इस वजह से डिप्रेशन में भी चली गई थी।

यही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि इमरान खान और अवन्तिका दोनों लेखा वाशिंगटन की शादी में शामिल हुए थे। यही नहीं लेखा के पति पाब्लो इमरान के अच्छे दोस्त थे और इमरान ने अपनी ही दोस्त की बीवी को डेट करने का ब्रो-कोड भी तोड़ा है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो खुद इमरान-लेखा या अवन्तिका ही बता सकते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited