किरण राव की लापता लेडीज पहुंची ऑस्कर तो खुशी में झूमे आमिर खान, बोले 'मुझे गर्व है...'
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की पूर्व पत्नी करिण राव (Kiran Rao) ने लापता लेडीज बनाकर भारतीय दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा जा रहा है। फिल्म के निर्माता आमिर खान ने लापता लेडीज की सफलता पर खुशी जाहिर की है। आमिर खान ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें पूरी टीम पर गर्व है।
Aamir Khan on Lapata Ladies
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बैनर में बनकर तैयार हुई फिल्म लापता लेडीज को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा जा रहा है। इस फिल्म को आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने बनाया है। महिलाओं की स्थिति को बयां करती लापता लेडीज को ऑस्कर भेजने की खबर से आमिर खान काफी उत्साहित हैं और उन्होंने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है। आमिर खान ने आधिकारिक ऐलान जारी करते हुए कहा है, 'मुझे किरण राव और पूरी टीम पर गर्व है। मैं इस खबर से बहुत खुश हूं।'
आमिर खान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की कमेटी का धन्यवाद अदा करता हूं कि उन्होंने ऑस्कर के लिए हमारी फिल्म को चूज किया है। मैं भारत के दर्शकों, हमारी मीडिया और पूरी फिल्म इंडस्ट्री का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारी फिल्म को इतना सपोर्ट किया और उस पर इतना प्यार बरसाया है। आप सभी लोगों के बिना लापता लेडीज को ये सफलता नहीं मिलती।'
'जियो और नेटफ्लिक्स को भी मेरी तरफ से शुक्रिया। इन दोनों ने मिलकर हमारी फिल्म को बड़ा बनाया है। मुझे बहुत खुशी है कि हम सबका हार्ड वर्क काम आ गया है और हम ऑस्कर जा रहे हैं। सभी को मेरी तरफ से शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि फिल्म लापता लेडीड भारतीय दर्शकों के साथ-साथ अकेडमी के मेंबर्स का दिल भी जीतेगी।'
फिल्म लापता लेडीज को आमिर खान और किरण राव ने ऐसे कलाकारों के साथ बनाया है, जिन्हें लोग ज्यादा नहीं जानते हैं। रवि किशन ने फिल्म में भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। फिल्म में रवि किशन के साथ-साथ प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, छाया कदम और सत्येंद्र सोनी ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited