दंगल की शूटिंग के समय Aamir Khan को समझी आई 'नमस्ते' की ताकत, बोले- मैं मुस्लिम परिवार से हूं...

आमिर खान हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए थे। एक्टर पहली बार कपिल शर्मा के शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। एक्टर ने शो पर अपने जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाए। एक्टर ने बताया कि दंगल की शूटिंग के समय उन्हें नमस्ते की ताकत का एहसास हुआ।

Aamir khan

Aamir Khan (credit Pic: Instagram)

आमिर खान कपिल शर्मा के शो पर पहली बार पहुंचे थे। नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। एक्टर ने बताया कि पंजाब के लोगों में बहुत प्यार है। उन्होंने वहां पर नमस्ते की ताकत को समझा। एक्टर ने कहा कि वो अपनी फिल्म दंगल की शूटिंग के लिए पंजाब के छोटे से गांव में पहुंचते थे। उन्होंने कहा, 'ये कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है। हमने पंजाब में रंग दे बसंती की शूटिंग की थी और मुझे वहां बहुत अच्छा लगा था। वहां के लोग, पंजाब की संस्कृति और प्यार से भरी हुई है। इसलिए जब हम दंगल की शूटिंग के लिए वहां गए। वहां एक छोटा सा गांव था जहां हम शूटिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- मामी सुनीता अहूजा से मनमुटाव खत्म करना चाहते हैं Krushna Abhishek, बोले- 'मैं उनकी डांट-डंडे सब खाने को तैयार हूं'

हम जगह और घर में दो महीने से ज्यादा शूटिंग की। आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन जब मैं अपनी कार से सुबह 5 या 6 बजे पहुंचता था तो वहां लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मेरा स्वागत सतश्रीकाल कहकर करते थे। उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया। कभी मेरी गाड़ी नहीं रोकी। मेरे पैकअप के बाद जब मैं घर लौटता तो वे फिर से अपने घरों के बाहर खड़ होते और मुझे गुड नाइट कहते'।

आमिर ने बताई नमस्ते की अहमियत

आमिर ने आगे कहा, एक मुस्लिम परिवार के आने की वजह से मुझे नमस्ते करने की आदत नहीं है। मुझे आदाब करने की आदत है जिस तरह से मुस्लमान एक-दूसरे का स्वागत करते हैं और सिर झुकाने की आदत है। पजाब में ढाई महीने बिताने के बाद मुझे नमस्ते की ताकत का एहसास हुआ। ये अद्भुत भावना है। पंजाब के लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। वो कद के हिसाब से किसी से भेदभाव नहीं करते हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सनी देओल के साथ लाहौर 1947 पर काम कर रहे हैं। एक्टर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited