होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तलाक के बाद Aamir Khan ने Ex वाइफ से पूछा था मुझमें क्या कमी थी? Kiran Rao ने गिनाई ये खामियां...

आमिर खान और किरण राव ने साल 2021 में तलाक लिया था। इन दिनों किरण अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किरण संग अपने रिलेशनशिप पर बात की। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद मैंने किरण से पूछा था एक पति के रूप में मुझमें क्या कमी थी?

aamiraamiraamir

Aamir Khan and Kiran Rao (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। एक्टर ने दो शादियां की थी। लेकिन उनकी दोनों शादियां नहीं चलीं। एक्टर अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव (Kiran Rao) के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। आमिर और किरण तलाक के बाद भी एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किरण राव संग अपने रिलेशनशिप पर बात की। एक्टर ने एबीपी समिट में कहा, तलाक के बाद मैंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव से पूछा कि एक पति के रूप में मुझे में क्या कमियां थी।

ये भी पढ़ें- Article 370 Box Office Collection Day 2: यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

एक्टर ने कहा, एक मजेदार चीज है। हम लोगों का अभी तलाक हुआ है। आप सभी लोगों को पता ही होगा। एक दिन शाम में मैंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव से पूछा कि क्या लगता है पति के रूप में क्या कमी थी। मैं खुद पर सुधार कर सकता हूं। किरण के पास एक लंबी लिस्ट थी जिसे जानकर मैं हैरान रह गया।

End Of Feed