Aamir Khan ने Ira Khan और Nupur Shikhare की शादी की तारीख पर लगाई मुहर, इस दिन करेंगे बेटी को विदा

Aamir Khan Reveals Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding Date: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने अंदाज से सबका दिल जीता है। बता दें कि जल्द ही वह ससुर बनने वाले हैं। उनकी बेटी की इरा खान की शादी पक्की हो गई है। खास बात तो यह है कि एक्टर ने शादी की तारीख भी इंटरव्यूु में जाहिर की।

आमिर खान ने बेटी की शादी की तारीख पर लगाई मुहर

Aamir Khan Reveals Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding Date: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) सिनेमा में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। आमिर खान ने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब इंप्रेस किया है। लेकिन इन दिनों वह अपनी फिल्मों से इतर निजी जिंदगी के कारण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी पक्की हो गई है। वहीं हाल ही में दिये इंटरव्यू में आमिर खान ने बेटी की शादी की तारीख भी जाहिर की।

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया कि इरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे जनवरी 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे। उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए आगे कहा, "कपल ने शादी के लिए 3 जनवरी की तारीख चुनी है। जिस लड़के को इरा ने चुना है उसका निक नेम पोपाय है। वह एक ट्रेनर है, उसकी बाजुएं भी पोपाय जैसी हैं, लेकिन उसका असली नाम नुपुर है। वह बहुत ही प्यारा लड़का है।" आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका होने वाला दामाद उनके बेटे जैसा है और बहुत पहले ही परिवार का हिस्सा बन चुका है।

End Of Feed