बाप की सलाह पर नहीं चलता आमिर खान का बेटा, एक्टर ने कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर लगती है.....
Aamir Khan talk about Junaid Khan: आमिर खान( Aamir Khan) ने कहा कि जुनैद खान ( Junaid Khan) अपने फैसले अपने आप लेता है। फिल्म की स्क्रिप्ट खुद पढ़ता है और डिसाइड करता है यह फिल्म उन्हें करनी है या नहीं।
Aamir Khan talk about Junaid Khan
Aamir Khan talk about Junaid Khan: अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान ( Junaid Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जुनैद इस फिल्म में अभिनेत्री खुशी कपूर( Khushi Kapoor) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। कुछ दिन पहले लवयापा का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जो फैंस को खूब पसंद भी आया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जुनैद के साथ उनके पिता आमिर खान नजर आए। जब आमिर से पूछा गया कि क्या जुनैद आपसे सलाह लेता है तब एक्टर ने मजेदार जवाब दिया।
आमिर खान( Aamir Khan) ने कहा कि जुनैद खान ( Junaid Khan) अपने फैसले अपने आप लेता है। फिल्म की स्क्रिप्ट खुद पढ़ता है और डिसाइड करता है यह फिल्म उन्हें करनी है या नहीं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि वह आमिर खान का बेटा है और उन्हें उनकी बात सुननी चाहिए। आमिर ने यह भी बताया कि जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) को उनके डेब्यू से पहले सलाह के लिए उनके पास भेजा था। हालांकि, उनके अपने बच्चे उनकी सलाह और मार्गदर्शन को कम महत्व देते हैं।
आमिर खान से सलाह लेते हैं जुनैद खान ?
जब उनसे पूछा गया कि क्या जुनैद खान( Junaid Khan) कभी उनके पास स्क्रिप्ट लेकर आए हैं और उनसे सलाह मांगी है कि उन्हें फिल्म करनी चाहिए या नहीं, तो आमिर खान ने कहा, वास्तव में, हम घर पर भी ऐसे ही हैं, कोई फर्क नहीं है। काम के मामले में, जुनैद अपने फैसले खुद लेता है। मैं हमेशा उसके लिए मौजूद रहता हूं। लेकिन वह अभी तक मेरे पास नहीं आया है। उसने यह नहीं पूछा है, पापा, मुझे यह स्क्रिप्ट करनी चाहिए या नहीं? और यह अच्छी बात है। उसे अपने फैसले खुद लेने चाहिए। अगर कोई गलती होती है या चीजें सही होती हैं, तो उसे अपना रास्ता खुद तलाशना चाहिए, और ऐसा ही होना चाहिए। लेकिन निश्चित रूप से, अगर उसे कभी मेरी एक्सपर्ट सलाह की जरूरत पड़ती है तो मैं हमेशा मौजूद हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited