बाप की सलाह पर नहीं चलता आमिर खान का बेटा, एक्टर ने कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर लगती है.....

Aamir Khan talk about Junaid Khan: आमिर खान( Aamir Khan) ने कहा कि जुनैद खान ( Junaid Khan) अपने फैसले अपने आप लेता है। फिल्म की स्क्रिप्ट खुद पढ़ता है और डिसाइड करता है यह फिल्म उन्हें करनी है या नहीं।

Aamir Khan talk about Junaid Khan

Aamir Khan talk about Junaid Khan: अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान ( Junaid Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जुनैद इस फिल्म में अभिनेत्री खुशी कपूर( Khushi Kapoor) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। कुछ दिन पहले लवयापा का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जो फैंस को खूब पसंद भी आया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जुनैद के साथ उनके पिता आमिर खान नजर आए। जब आमिर से पूछा गया कि क्या जुनैद आपसे सलाह लेता है तब एक्टर ने मजेदार जवाब दिया।

आमिर खान( Aamir Khan) ने कहा कि जुनैद खान ( Junaid Khan) अपने फैसले अपने आप लेता है। फिल्म की स्क्रिप्ट खुद पढ़ता है और डिसाइड करता है यह फिल्म उन्हें करनी है या नहीं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि वह आमिर खान का बेटा है और उन्हें उनकी बात सुननी चाहिए। आमिर ने यह भी बताया कि जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) को उनके डेब्यू से पहले सलाह के लिए उनके पास भेजा था। हालांकि, उनके अपने बच्चे उनकी सलाह और मार्गदर्शन को कम महत्व देते हैं।

आमिर खान से सलाह लेते हैं जुनैद खान ?

End Of Feed