Aamir Khan की बहन ने निभाया शाहरुख खान की मां का रोल, Pathaan में नजर आईं Nikhat Khan

Aamir Khan sister plays Shah Rukh Khan mother Role in Pathaan: आमिर खान की बहन निखत भी पठान की स्टारकास्ट का हिस्सा हैं। अगर आपने पठान देख ली है और आप आमिर की बहन को पहचानने से चूक गए हैं तो आइये आपको बताते हैं कि वो किस सीन में थीं।

pathaan Starcast

pathaan Starcast

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Aamir Khan Sister Nikhat Khan Hegde in Pathaan Star cast: 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ से पार का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के जरिए करीब चार साल बाद शाहरुख सिल्वर स्क्रीन पर वापस लौटे हैं और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पठान में शाहरुख खान के दोस्त सलमान खान का भी कैमियो है। इसी के साथ एक और दिलचस्प बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मूवी में आमिर खान की बहन निखत खान भी हैं।

जी हां, आमिर खान की बहन निखत भी पठान की स्टारकास्ट का हिस्सा हैं। जिन्होंने पर्दे पर शाहरुख की पालन पोषण करने वाली मां का किरदार निभाया है। अगर आपने पठान देख ली है और आप आमिर की बहन को पहचानने से चूक गए हैं तो आइये आपको बताते हैं कि वो किस सीन में थीं।

आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े फिल्म में पठान की पालक मां हैं जो कि एक अफगानी महिला की भूमिका है। फिल्म में वह न केवल पठान को अपना बेटा कहती है, बल्कि अफगानिस्तान में एक भावनात्मक बातचीत के दौरान एक तावीज भी उनको पहनाती हैं। निखत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दर्शकों द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप और फोटोज को दोबारा पोस्ट किया है।

आपको बताते चलें पिछले साल निखत खान ने स्टार प्लस के शो बन्नी चाऊ होम डिलीवरी से टीवी पर डेब्यू किया था। एक अभिनेता के रूप में, उन्होंने मिशन मंगल, तन्हाजी- द अनसंग वॉरियर और सांड की आंख जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने एक निर्माता के रूप में लगान, हम हैं राही प्यार के, तुम मेरे हो जैसे कई प्रोजेक्ट में काम किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited