बेटी Ira Khan संग थैरेपी लेते हैं आमिर खान, एक्टर बोले- 'अभी भी कुछ चीजे हैं, जो सही नहीं हैं..'
Aamir Khan and Ira Khan Joint Therapy: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अब सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि वह ईरा खान के साथ जॉइंट थैरेपी पर जाते हैं। इसी के साथ ही आमिर ने बताया कि वह इसे जिंदगी के लिए काफी जरूरी समझते हैं। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
Aamir Khan and Ira Khan are taking Joint Tharepy
Aamir Khan and Ira Khan Joint Therapy: इसी साल की शुरुआत में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी बेटी ईरा खान (Ira Khan) की शादी की है। बॉलीवुड सुपरस्टार इस बात का खुलासा कई बार कर चुके हैं कि अपने करियर के चक्कर में उन्होंने अपने बच्चों को जिंदगी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। जिस बात का उन्हें अब काफी पछतावा होता है। आमिर ने कुछ साल पहले ही अपनी एक्स वाइफ किरण राव संग भी तलाक ले लिया है। हालांकि बावजूद इसके आमिर और किरण के बीच अच्छे रिश्ते बने हुए हैं। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह अपनी बेटी ईरा खान के साथ जोइंट थैरेपी ले रहे हैं। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'
इसके पीछे की वजह उन्होंने उन समस्याओं को बताया है जो काफी समय बाद भी अभी बनी हुई हैं। आमिर ने इसी के साथ ही इस बात का भी खुलासा किया है कि जिंदगी में थैरेपी काफी जरूरी होती है। जिन्हें इसकी जरा सी भी जरुरत लगे, उन्हें तुरंत डॉक्टर्स को कॉन्टैक्ट कर लेना चाहिए।
बेटी ईरा खान के साथ थैरेपी ले रहे हैं आमिर खान
आमिर खान ने नेटफ्लिक्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'थेरेपी बहुत मददगार है। मुझे लगता है कि इरा ने मुझे उस रास्ते पर धकेल दिया। मैं ऐसे किसी भी इंसान को थेरेपी सजेस्ट करूंगा जिसे इसकी आवश्यकता महसूस हो। यह मेरे लिए मददगार रहा है> दरअसल, इरा और मैंने जॉइंट थेरेपी भी शुरू कर दी है। हम दोनों अपने रिश्ते के लिए एक थेरेपिस्ट के पास जाते हैं। इसे बेहतर कैसे बनाया जाए और सालों से चले आ रहे मुद्दों पर काम किया जाए'। यहां इरा ने बताया कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि माता-पिता के साथ एक बॉन्ड पर भी फोकस करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited