Aamir Khan ने मराठी मानुष बनकर की पूजा तो लोगों ने किया ट्रोल, बोले ‘अब हिन्दू बनने का ड्रामा...’

Aamir gets trolled for doing pooja: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपने नए प्रोडक्शन ऑफिस में कलश पूजा की, जिस कारण लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। आमिर खान की तस्वीरें देख लोग बोल रहे हैं कि वो हिन्दुओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनकी आने वाली फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर चलने लगें।

Aamir Khan ने मराठी मानुष बनकर की पूजा तो लोगों ने किया ट्रोल

Aamir Khan ने मराठी मानुष बनकर की पूजा तो लोगों ने किया ट्रोल

Aamir gets trolled for doing pooja: बॉलीवुड कलाकार आमिर खान इन दिनों हर किसी की नजरों में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले ऐसे बयान दिए थे कि हिन्दू समाज उनसे नाराज हो गया, जिसका सीधा असर उनकी बिग बजट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) पर पड़ा। फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। आमिर खान ने मीडिया को बताया है कि वो कुछ वक्त तक फिल्मों का निर्माण करेंगे, उनमें एक्टिंग नहीं करेंगे।

आमिर खान की कुछ फोटोज इस वक्त इंटरनटे पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वो मराठी मानुष बनकर पूजा करते नजर आ रहे हैं। आमिर खान और किरण ने अपने नए प्रोडक्शन ऑफिस में कलश पूजा रखी थी, जिसके दौरान ये तस्वीरें ली गईं। इन तस्वीरों के सामने आते ही आमिर खान को लोग जमकर ट्रोल करने लगे। लोग बोल रहे हैं कि लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होते ही आमिर खान को अक्ल आ गई है।

एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, ‘आमिर खान को देखकर लग रहा है कि ये रॉग नम्बर है। आमिर खान एक खास वर्ग को खुश करने के लिए पूजा कर रहे हैं, जो उनसे नाराज है।’ तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, ‘क्या हुआ एक फिल्म फ्लॉप क्या हुई कि अक्ल आ गई?...’

फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो जाने के बाद से ही आमिर खान काफी दुखी हैं। आमिर खान को अंदाजा नहीं था कि उनकी लाल सिंह चड्ढा इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाएगी। फिल्म में करीना कपूर खान थीं, जिनसे भी लोग नाराज थे। करीना कपूर खान ने स्टारकिड्स को लेकर ऐसा बयान दिया था कि लोगों ने उन्हें मजा चखाने का फैसला कर लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited