Aamir Khan की फिल्म 'सितारे जमीन पर" आया बड़ा अपडेट, इस साल क्रिसमस तक हो सकती रिलीज

Sitare Zameen Par Update: हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने फिल्म "सितारे जमीन पर " के बारे में अपडेट दिया। आइए आपको बताते हैं आमिर ने क्या कहा

Sitare Zameen Par Update

Sitare Zameen Par Update

Sitare Zameen Par Update: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) इन दिनों अपनी एक्स वाइफ किरण राव( Kiran Rao) के साथ फिल्म लापता लेडीज( Laapata Ladies) के प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रहे हैं। स्टार इन दिनों किरण के साथ जगह-जगह ईवेंट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने फिल्म "सितारे जमीन पर " के बारे में अपडेट दिया। आइए आपको बताते हैं आमिर ने क्या कहा

हाल ही में फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग के बाद, आमिर खान मीडिया से जुड़े और अपनी आगामी फिल्म के बारे में सवालों के जवाब दिए। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने सितारे ज़मीन पर के बारे में अपडेट दिया और कहा, “मैंने पिछले हफ्ते अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू की। हमारा लक्ष्य इस वर्ष क्रिसमस रिलीज़ का है, आशा करते हैं कि यह क्रिसमस तक आएगा। आमिर ने अपने घोषित प्रोजेक्ट सितारे ज़मीन पर का ज़िक्र करते हुए कहा कि फिल्म की कल्पना तारे ज़मीन पर के अगले अध्याय के रूप में की गई है, जो मुख्य रूप से भाग 2 है। जबकि कथा और पात्रों ने एक नई दिशा ले ली है, मे स्टोरी पर हम सभी ध्यान लगाए हुए हैं । आमिर ने कहा कि यह फिल्म रुलाने के बजाए आपको हंसाने का काम करेगी।

बताते चले कि आमिर खान आखिरी बार 2022 में रिलीज़ हुई लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। अब वह लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। उनके पास बैक टू बैक कई फिल्मों की लिस्ट तैयार है। वहीं फैंस भी लंबे समय बाद उन्हें पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited