Akshay Kumar स्टारर 'Raksha Bandhan' के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर Aanand L Rai ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'मैंने गलती की है...'

Anand L Rai on Failure of Raksha Bandhan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर आनंद एल राय ने अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का निर्देशन किया था, जो 11 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने फिल्म के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है।

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan

Anand L Rai on Failure of Raksha Bandhan: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। आनंद एल राय और 'रक्षाबंधन' के निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में अब आनंद एल राय ने अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षाबंधन' की असफलता पर अपना रिएक्शन दिया है।
हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आनंद एल राय ने कहा कि 'रक्षाबंधन' फ्लॉप रही क्योंकि उन्होंने फिल्म को ब्रैकेट में रखने की कोशिश की। डायरेक्टर ने कहा, ' मैंने इंडिया को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाई थी लेकिन मैं गलत था। मैं ऑडियंस के बीच अंतर नहीं कर पाया। हालांकि यह मेरा काम नहीं था लेकिन मुझे ऑडियंस का चयन करने के बजाय फिल्म की कहानी पर फोकस करना चाहिए था।'
आनंद एल राय ने आगे कहा, 'फिल्म से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस समय और इस चरण में कौन सी कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी। महामारी के बाद हम ऑडियंस को समझ नहीं पाए हैं। हो सकता है, मैं रक्षा बंधन के साथ बहुत स्मार्ट हो गया हूं। मैं इसे एक ब्रैकेट में रखने की कोशिश कर रहा था और यही गलत हो गया। मैंने इस फिल्म को बहुत जल्दी बनाया था लेकिन मुझे यह पसंद आई। मैंने इस फिल्म को कभी हड़बड़ी में नहीं बनाया। मुझे मजा आया। मैंने रक्षाबंधन के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की थी लेकिन मैं असफल रहा। मैंने सीखा कि बॉक्स ऑफिस के बारे में सोचे बिना मुझे अपना काम करते रहना चाहिए।'
आनंद एल राय इन दिनों अपने प्रोडक्शन वेंचर में बनी फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह के तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited