Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण?

Deepika Padukone in Aashiqui 3: कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' की अनाउंसमेंट की गई थी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार कार्तिक आर्यन स्टारर में दीपिका पादुकोण की एंट्री होती नजर आ रही है। कार्तिक और दीपिका की फ्रेश जोड़ी को देखना दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।

Deepika and Kartik Aaryan

Deepika and Kartik Aaryan

Deepika Padukone in Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। अभिनेता इन दिनों बॉलीवुड की हिट मशीन बने हुए हैं। 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है। इस समय हरकोई कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए बेताब है। कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) की अनाउंसमेंट की थी। निर्माताओं ने यह भी खुलासा किया था कि फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखाई देंगे। हालांकि मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी। ऐसे में अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनमें अब फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आ रहा है।

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक दीपिका पादुकोण ने 16 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में देखा गया था। इस इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण सफेद ट्यूल स्कर्ट और मोनोक्रोम शर्ट में गॉर्जियस लग रही थीं। दिलचस्प बात यह है कि दीपिका पादुकोण का इस इवेंट के दौरान कार्तिक आर्यन ने स्वागत किया। दोनों ने एक साथ मीडिया के सामने जमकर पोज भी दिए। फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री की देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा करते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' में नजर आएंगी। पिंकविला की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि दीपिका पादुकोण के नाम को कार्तिक आर्यन स्टारर के लिए कंसीडर किया जा रहा है। हालांकि दीपिका और कार्तिक ने इन खबरों पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था, जिसमें दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश लुक नजर आया था। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आएंगी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited