Aashiqui 3: फिर से Kartik Aaryan की महबूबा बनने को तैयार Sara Ali Khan!! Pankaj Tripathi निभाएंगे अहम किरदार

Kartik-Sara Joins Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने लव आजकल के लिए पहली बार हाथ मिलाया था जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लव आजकल के बाद आशिकी 3 के मेकर्स ने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को साथ में पेश करने का जिम्मा उठाया है। ये दोनों जल्द ही आशिकी 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।

Aashiqui 3: फिर से Kartik Aaryan की महबूबा बनने को तैयार Sara Ali Khan!! Pankaj Tripathi निभाएंगे अहम किरदार

Kartik-Sara Joins Aashiqui 3: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कुछ साल पहले सारा अली खान के साथ लव आजकल नाम की एक रोमांटिक मूवी की थी, जिसको लेकर दर्शकों में शानदार बज देखने को मिला था लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगती नजर आई थी। फिल्म लव आजकल के लिए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने पहली बार हाथ मिलाया था, जिस कारण दर्शक काफी उत्साहित थे लेकिन खराब कहानी की वजह से यह मूवी सिनेमाघरों से जल्द ही उतर गई। लव आजकल के बाद से ही दर्शक कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं लेकिन अभी तक किसी फिल्मकार ने इन्हें साथ में साइन नहीं किया है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि दर्शकों का ये ख्वाब जल्द ही पूरा होने वाला है।

संबंधित खबरें

अगर आप सोच रहे हैं कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान किस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं तो हम बता दें कि भट्ट कैंप ने इन दोनों कलाकारों को साथ में लाने का जिम्मा उठाया है। लेटेस्ट बज के अनुसार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द ही भट्ट कैंप की रोमांटिक मूवी आशिकी 3 में नजर आएंगे। आशिकी 3 के मेकर्स इस दौर की सबसे रोमांटिक मूवी बनाना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने इस जोड़ी पर दांव लगाने का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

फिल्म आशिकी 3 में अहम किरदार प्ले करेंगे पंजक त्रिपाठी

संबंधित खबरें
End Of Feed